#South film star Allu Arjun rejected the advertisement of pan masala people are making such comments- ‘पुष्पा’ झुका नहीं, सलमान-शाहरुख और अक्षय को नोट देकर कुछ करा लो- अल्लू अर्जुन ने ठुकराया पान मसाला का विज्ञापन, लोग कर रहे ऐसे कमेंट : Rashtra News
फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में अपने निराले अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। लेकिन अब अल्लू अर्जुन के नाम की चर्चा एक और वजह से हो रही है। अल्लू अर्जुन ने कुछ ऐसा किया है जिसने एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया है। अल्लू अर्जुन ने मोटी फीस वाले एक विज्ञापन को करने से मना कर दिया है। इसलिए अब हर तरफ उनके नाम की चर्चा हो रही है।
बता दें कि अल्लू अर्जुन को एक तंबाकू कंपनी ने अपने उत्पाद का विज्ञापन करने के लिए बड़ी रकम की पेशकश की थी। हालांकि, अल्लू अर्जुन ने बिना एक पल की देरी किए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी स्पष्ट की है। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि मेरे फैंस मेरी वजह से या मेरे विज्ञापनों की वजह से धूम्रपान करें।’ यह बात उन्होंने ऑफर को ठुकराते हुए अपने स्पष्टीकरण में कही है।
सूत्रों के मुताबिक, अल्लू अर्जुन खुद तंबाकू या ऐसी किसी भी चीज का सेवन नहीं करते हैं। इसलिए उन्होंने तुरंत इस ऑफर को ठुकरा दिया। हालांकि अल्लू अर्जुन को फिल्मों में कहानी कहने के लिए सिगरेट पीते हुए देखा जाता है, लेकिन असल जिंदगी में वह इससे बहुत दूर हैं। इसलिए वह किसी भी विज्ञापन को ध्यान में रखकर साइन करते हैं। वह हमेशा ऐसे विज्ञापनों से बचते हैं जो लोगों को गुमराह करते हैं या गुमराह करने की कोशिश करेंगे।
वहीं अल्लू अर्जुन के इस प्रस्ताव को ठुकराने के बाद लेखक पत्रकार दिलीप मंडल अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, शाहरुख खान को मेन्शन करके लिखा कि पुष्पा पैसे के सामने नहीं झुका। पान मसाला का विज्ञापन लेने से #AlluArjun? ने मना कर दिया। अक्षय, शाहरुख़, सलमान, देवगन को नोट देकर इनसे कुछ भी करा लो। तंबाकू, जर्दा, गुटखा खाकर लोग मर जाएँ, इन्हें परवाह नहीं।
जबकि वरिष्ठ पत्रकार राज किशोर लिखते हैं, “सोचो तो कभी अजीब ही लगता है। हिंदी फ़िल्मों के नायक व्यक्तिगत जीवन में कितने कमजोर चरित्र के लोग रहे हैं। शोहरत और पैसे को हमेशा से ही जनता के प्यार और इज़्ज़त पर इन्होंने तरजीह दी। पान मसाला या शराब के छद्म विज्ञापन करते हुए इन सुपरस्टारों को इनकी अंतरात्मा ने कभी नहीं लताड़ा?”
एक अन्य यूजर ने लिखा कि 90 प्रतिशत से अधिक मुख के कैंसर का कारण तंबाकू एवं तंबाकू से तैयार उत्पादों का सेवन है। तम्बाकू न केवल कैंसर, बल्कि दिल की बीमारियों एवं स्ट्रोक के लिए भी ज़िम्मेदार है।इसलिए जीवन चुनें, तम्बाकू नहीं। कैंसर का ज्ञान, बचाए जान!
बता दें कि अल्लू अर्जुन इतने बड़े विज्ञापन को ठुकराने वाले पहले अभिनेता नहीं हैं। उनसे पहले साईं पल्लवी, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियों ने भी इतने बड़े विज्ञापनों में काम करने से इनकार कर दिया था. अल्लू अर्जुन के काम की बात करें तो वह जल्द ही ‘पुष्पा: द रूल’ में नजर आएंगे। फिल्म के 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News