#Sharad Pawar on The Kashmir Files such films should not have been allowed for screening-ऐसी फिल्म को तो स्क्रीनिंग की मंजूरी ही नहीं मिलनी चाहिये थी- The Kashmir Files पर बिफरे शरद पवार : Rashtra News
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सियासी तनातनी जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के नाम पर भाजपा को घेरा है। पवार का आरोप है कि भगवा दल यानी भाजपा इस फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर ‘गलत प्रोपेगंडा’ फैला रही है और देश में ‘जहरीला वातावरण’ तैयार कर रही है।
स्क्रीनिंग की नहीं मिलनी चाहिए अनुमति: गुरुवार को दिल्ली में अपनी पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस तरह की फिल्म को स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी। लेकिन इसे टैक्स फ्री कर दिया गया। जिन लोगों को देश को एकजुट करना चाहिए, वही आक्रोशित करने वाली इस फिल्म को देखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
मुसलमानों को भी बनाया था निशाना: पवार ने कहा कि ये सच है कि 1990 में कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़कर जाना पड़ा था, लेकिन उस समय मुसलमानों को भी बख्शा नहीं गया था, उन्हें भी निशाना बनाया गया था। उन्होंने कहा कि उस समय जो हमले हुए उसके लिए पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जिम्मेदार थे।
कश्मीरी पंडितों के दर्द पर हंसने वालों को दिल्ली वाले ‘फ्री’ करेंगे- बोले बॉलीवुड एक्टर, मिले ऐसे जवाब
अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रही है भाजपा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर भड़कने के लिए भी उन्होंने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की आलोचना अल्पसंख्यकों के हित में बात करने के लिए की गई थी। लेकिन भाजपा देश को दूसरे रास्ते पर ले जा रही है जो देश की एकता को नष्ट कर देगी।
बता दें कि इस फिल्म को लेकर राजनीतिक जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म का समर्थन और विरोध दोनों ही देखने को मिल रहा है। लेकिन दूसरी तरफ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। रिलीज के 21 दिन बाद भी फिल्म का प्रदर्शन बढ़िया चल रहा है। फिल्म अब तक दुनिया भर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
फिल्म की कहनी साल 1990 में कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा चिन्मय मंडलेकर फिल्म में खूंखार आतंकी बिट्टा कराटे का किरदार निभा रहे हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News