Contents
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 1 – 2
- समय : 15 से 30 मिनट
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
250 ग्राम शकरकंद
100 ग्राम चीनी
आधा चम्मच इलायची पाउडर
100 ग्राम घ
1 कप कटे हुए सूखे मेवे(बादाम, काजू, किशमिश, पिस्ता और गरी)
विधि
– शकरकंद को उबाल कर छील लें और मैश कर लें.
– कड़ाही में धीमी आंच में घी गर्म करें.
– अब इसमें मैश किया हुआ शकरकंद डालकर फ्राई करें.
– फ्राई किए हुए शकरकंद में चीनी डालकर तब तक चलाएं जब तक की चीनी उसमें पूरी तरह घुल न जाए.
– अब इसमें इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें.
– गर्मागर्म हलवे को सूखे मेवों से सजाकर सर्व करें.