#Sanjeev Kumar wanted to keep Hema Malini as house wife this reason broke their relationship- हेमा मालिनी को हाउस वाइफ बनाकर रखना चाहते थे संजीव कुमार, मां ने एक्ट्रेस के घर पहुंचकर मांगा था हाथ : Rashtra News
हेमा और संजीव कुमार का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया। दोनों के अलगाव का कारण उनकी शादी को लेकर रखी गई शर्त को बताया जाता है।
बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर संजीव कुमार ने फिल्म जगत में खूब नाम कमाया। उन्होंने 100 से अधिक फिल्में की और हर फिल्म में अलग-अलग किरदार निभाए। साल 1985 में उन्होंने 47 वर्ष में दुनिया को अलविदा कह दिया। लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। उनके काम के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रह चुकी है।
संजीव कुमार और हेमा मालिनी के रिश्ते को लेकर काफी खबरें सामने आईं। दोनों ने फिल्म सीता और गीता में साथ में काम किया था। इसी दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया और रिश्ते में खटास आ गई। दोनों के अलगाव का कारण उनकी शादी को लेकर रखी गई शर्त को बताया जाता है।
उनकी बायोग्राफी में लेखक हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने विस्तार से बताया है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच दूरियां किस वजह से आई थी। फिल्म सीता और गीता के हिट गाने ‘हवा के साथ-साथ’ की शूटिंग के दौरान हेमा और संजीव करीब आ गए थे।
गाने की शूटिंग के दौरान, पहाड़ी से नीचे उतरते समय उन दोनों के साथ एक दुर्घटना हो गई थी। उस वक्त दोनों खुद के बजाय एक दूसरे को लेकर काफी परेशान देखे गए थे। कहा जाता है कि तभी से दोनों एक दूसरे के लिए प्यार महसूस करने लगे थे। संजीव की मां ने भी हेमा के लिए मंजूरी दे दी थी। जब भी उनकी मां सामने होती थीं, हेमा सिर ढक कर उनके पैर छूती थीं।
साल 1991 में भावना सोमाया को दिए एक इंटरव्यू में हेमा ने बताया था कि संजीव एक विनम्र पत्नी चाहिए जो वो कभी नहीं हो सकतीं। उन्हें ऐसी पत्नी चाहिए थी, जो घर पर रहकर उनकी मां की सेवा करे।
बता दें कि संजीव कुमार हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे, लेकिन उनकी इस बात के कारण हेमा ने उनसे दूरी बना ली थी। हालांकि कहा जाता है कि सुलक्षणा पंडित उनसे बेहद प्यार करती थीं। लेकिन संजीव ने उनकी मुहब्बत को नहीं स्वीकार किया और आजीवन कुंवारे रहे। जबकि हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी कर ली और अपना एक्टिंग करियर भी जारी रखा।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News