#Sanjay Jha said that a film should be made on Gujarat Files filmmaker Ashok Pandit replied – जिसके खिलाफ साजिश रचे, देश ने उसे PM बना दिया; पूर्व कांग्रेस नेता बोले-सबको गुजरात फाइल्स देखनी चाहिए तो फिल्ममेकर ने यूं कसा तंज : Rashtra News
फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज होने और बीजेपी नेताओं समेत प्रधानमंत्री द्वारा प्रमोट किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया। लोगों ने कई और फिल्म बनाने का सुझाव दे डाला। कांग्रेस से बर्खास्त किए गये नेता संजय झा ने एक बार फिर गुजरात दंगे पर फिल्म बनाने की सलाह दी तो फिल्ममेकर ने करारा जवाब दिया है।
कांग्रेस से निष्काषित संजय झा ने ट्विटर पर लिखा कि “भारत को एक दिन जो फिल्म देखनी चाहिए वह है #TheGujaratFiles। ऐसा होगा, निश्चिंत रहें।” इस पर जवाब देते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा कि “२००२ से तुम्हारी जमात गुजरात का राग आलाप रही है ! जिस के खिलाफ साजिश रच रहे थे, देश ने उसको प्रधानमंत्री बना दिया! इससे बड़ा तमाचा क्या पड़ सकता है?”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: विजय पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जी हां, भारत के नौजवानों को पता नहीं है कि 2002 में गोधरा स्टेशन पर क्या हुआ था और कैसे 58 कारसेवकों को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वे अयोध्या से लौट रहे थे।’ अनिल कीलम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘काश यह जल्दी बन जाए। लोगों को पता होना चाहिए कि कारसेवकों को कैसे जिंदा जला दिया गया, फिर भी उसी के अपराधी खुद को पीड़ित कहते हैं। हकीकत दिखाने का वक्त आ गया है।’
योगेश्वरी नाम की यूजर ने लिखा कि ‘क्या यह कोई प्रतियोगिता चल रही है? गोधरा की फाइलें भी देखनी चाहिए। यही मानसिकता दरार पैदा करती है और आप लोग इसे पसंद करते हैं?’ चीतल गांधी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘महोदय, हम गुजराती भी गुजरात की फाइलें देखना चाहते हैं। यहां तक कि मैं ओपनिंग सीन बता सकता हूं। मुझे याद है, फिल्म की शुरुआत ट्रेन से होगी। अगर वहां से फिल्म शुरू नहीं हुई तो फिल्म फ्लॉप होगी।’
इन्द्राणी नाम की यूजर ने लिखा कि ‘हां-हां क्यों नहीं, गोधरा कांड का सच सामने आना ही चाहिए।’ आशुतोष मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बनेगी बिलकुल बनेगी। तभी तो लोगों को पता चलेगा कि कांग्रेस के हाथ, भारत विभाजन से लेकर, कश्मीर, भोपाल, पंजाब और ना जाने कितने नरसंहारों के साथ-साथ गुजरात में बरसों चले नरसंहार के खून भी लथपथ है।’
सुरेंद्र हिसारिया नाम के यूजर ने लिखा कि ‘फिल्म बनाने से आपको कौन रोक रहा है जनाब? खाली बातों के अलावा भी कुछ कर लो भाई, आपको तो अभिनेता भी पार्टी में ही मिल जाएंगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘बात तो ऐसे कर रहे हैं जैसे आज तक 2002 के बारे में 2002 के बाद कभी बात ही नहीं की गई? पूरी दुनिया में 2002 को कांग्रेस ने फेलाया ना? जितना कांग्रेस ने 2002 के बारे में बोला है, क्या कश्मीरी नरसंहार के बारे में उसका 1% भी बोला?’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News