#Salman Khan shared the picture of the crowd outside the house on eid krk taunted – लोगों को भाड़े पर बुलाने में काफी पैसे खर्च हुए होंगे- एक्टर ने सलमान खान की ईद वाली फ़ोटो पर कसा तंज, लोग करने लगे खिंचाई : Rashtra News
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने ईद के दिन घर के बाहर इकट्ठा हुए लोगों को अपने घर की बालकनी में आकर मुबारकबाद दी और उनका अभिवादन किया। जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता कमाल आर. खान ने सलमान खान के घर के बाहर इकट्ठा हुई भीड़ पर तंज कसा है।
KRK ने सलमान खान के घर के बाहर इकट्ठा हुई भीड़ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “इतने लोगों को भाड़े पर बुलाने के लिए काफी पैसे खर्च होते होंगे!” कमाल आर खान के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब इनकी फिल्म लगती है तो ये सब लोग कहां चले जाते हैं।’ शुभम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप पैसा देकर बुलाओगे तो भी कोई नहीं आएगा।’
पारस नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई, इस भीड़ में तुम कहीं नजर नहीं आ रहे हो, कमाल है।’ पीयूष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये फैन्स ही इनकी असली कमाई हैं जो में हर साल ईदी देने आते हैं।’ रोनी शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई तूम भी बुला लो कभी पैसे देकर, अगर तूम पैसे देकर भी बुलाओगे, तब भी कोई कुत्ता भी नहीं आएगा। 33 साल से काम करने के बाद भी इतनी भीड़ लाना, सब के बस की बात नहीं है।’
दीप शेरावत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब मलाल हो रहा होगा कि तुम्हें भी रु 2 मिल सकते थे यहां जाने के लिए।’ कफील अहमद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनकी बुराई करने से तुम्हारा घर चलता है, इतना ही बोला करो, जितना हम बर्दास्त कर सकते हो।’ अमन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप भी कभी-कभी सही बोल देते हो।’ अशोक पांडा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हां यार, काफी पैसे लगते हैं, तूम भी वहां क्यों नहीं चले जाते? मजदूरी अच्छी मिलेगी और लोगों से।’
अजीत कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपको जलन हो रही है KRK, तुम्हारे बुलाने पर हम जैसे बेरोजगारी भी नहीं आएंगे, करवा ली ना बेइज्जती, पहले भी बोल चुके हैं किसी से भी जलन ना फील किया करो।’ आरिफ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनका कॉन्ट्रैक्ट आप लेते हो क्या? नील नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उनके पास पैसा है, बड़ा आदमी है वो।’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News