नई दिल्ली: सलमान खान को फिल्मों में आपने एक अभिनेता के तौर पर तो देखा ही नहीं, लेकिन अब वो अपनी अपकमिंग फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं। जनसत्ता में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, धूम-4 और रेस-3 में सलमान विलेन की भूमिका निभा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान इन दो फिल्मों में से किसी एक में निगेटिव रोल कर सक सकते हैं।
फिल्मों में नहीं प्ले किया निगेटिव रोल
यशराज फिल्म्स ने सलमान को धूम-4 और रमेश तुरानी ने रेस-3 में निगेटिव किरदार निभाने का ऑफर दिया है, लेकिन सलमान उनके इस ऑफर को स्वीकार किया या नहीं इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है। वैसे अभी तक सलमान अपने करियर में किसी भी फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करते नजर नहीं आए हैं।
फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान
वैसे, अभी यह कह पाना मुश्किल होगा कि सलमान इन दो फिल्मों में से किसी में विलेन का किरदार निभाएंगे की नहीं? फिलहाल, सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी। वैसे फिल्म ‘सुल्तान’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है।