#Raveena Tandon wiped off vomit during her internship with Prahlad Kakkar- जब इंटर्नशिप के दौरान रवीना टंडन को साफ करनी पड़ती थी उल्टियां, इंटरव्यू में खोला राज : Rashtra News
बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, 90 के दशक में उन्होंने एक से बढ़कर एक कमाल की सुपरहिट फिल्में की हैं। हालिया रिलीज फिल्म केजीएफः चैप्टर 2 में रवीना टंडन यश (Yash) स्टारर प्रशांत नील (Prashanth Neel) के सपोर्टिंग किरदार में हैं। फिल्म में रवीना का किरदार एक प्रधानमंत्री का है। अभिनेत्री के परफोर्मेंस को खुद फिल्म ‘पुष्पा’ के स्टारर अल्लू अर्जुन ने भी साराहा है।
फिल्म निर्माता रवि टंडन की बेटी, रवीना टंडन ने एक साक्षात्कार में दावा किया है कि उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह खोजने के लिए अपना रास्ता खुद बनाना पड़ा था। रवीना टंडन ने कहा कि फिल्मी परिवार से आने के बावजूद उन्हें कोई विशेषाधिकार नहीं मिला। दरअसल, उन्होंने 10वीं कक्षा के तुरंत बाद एड फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ के अंडर इंटर्न होकर काम करना शुरू कर दिया था। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था।
रवीना ने मिड-डे को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि ‘शुरुआत में मैंने स्टूडियो के फर्श की सफाई से लेकर स्टॉल और स्टूडियो के फ्लोर्स और सामान से उल्टी तक को साफ किया था। मैंने सीधे दसवीं क्लास के बाद से ही प्रहलाद कक्कड़ को असिस्ट करना शुरू कर दिया था।’
अभिनेत्री ने बताया कि इन सबके दौरान, लोग उन्हें मॉडलिंग करने के लिए प्रोत्साहित करते थे लेकिन उन्होंने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त मुझे लोग देखकर कहते थे कि तुम कैमरा के पीछे क्या कर रही हो… तुम्हें तो आगे होना चाहिए। उन लोगों को मैं हमेशा यही कहती थी कि नहीं…नहीं… मैं… वो भी एक्ट्रेस? कभी नहीं।
आगे बातचीत में रवीना टंडन ने बताया कि वह गलती से इस इंडस्ट्री में आ गई हैं। उन्होंने कहा, “मैं तो आज इस इंडस्ट्री में डिफॉल्ट से हूं। मैंने बड़े होते हुए कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी।”
रवीना ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब भी कोई मॉडल नहीं आती थी, तो प्रह्लाद उन्हें ड्रेस अप करने और पोज देने के लिए कहते थे। रवीना ने कहा, “तो मैंने सोचा कि अगर मुझे यह करना है तो मैं इसे बार-बार मुफ्त में प्रह्लाद के लिए क्यों करूं, क्यों न इससे कुछ पॉकेट मनी बनाई जाए और इसके बाद ही मैंने मॉडलिंग शुरू की और फिर मुझे धीरे-धीरे काम मिलने लगा। जब मुझे फिल्में मिलने लगी थीं, तब मुझे एक्टिंग नहीं आती थी लेकिन मैंने सब कुछ सीखा।”
बता दें कि रवीना ने 1991 में सलमान खान के साथ पत्थर के फूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । तीन दशक से अधिक के करियर में रवीना टंडन ने दिलवाले, मोहरा, लाडला, अंदाज़ अपना अपना, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, ज़िद्दी, दुल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां और शूल जैसी हिट फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं। वह हाल ही में अरण्यक और केजीएफ: चैप्टर 2 में नजर आई थीं । अगर मौजूदा वर्क फ्रंट को लेकर करें तो रवीना फिलहाल ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की सक्सेज को सेलिब्रेट कर रही हैं। इसके बाद वे संजय दत्त की आगामी फिल्म ‘घुड़चड़ी’ के साथ स्क्रीन पर आएंगी।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News