#Rape threat to Khesari daughter Singer said Bihar Police responsible for any incident – खेसारी लाल यादव की बेटी को रेप की धमकी, सिंगर बोले- मेरी बच्ची को कुछ हुआ तो बिहार पुलिस होगी जिम्मेदार : Rashtra News
भोजपुरी गायक-अभिनेता खेसारी लाल यादव इन दिनों विवादों के चलते चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ वीडियो शेयर किए, जिसमें एक शख्स ने अभिनेता व उनके परिवार के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। खेसारी ने एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि शख्स द्वारा उनकी बेटी और पत्नी को बलात्कार की धमकी दी जा रही है।
गायक-अभिनेता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया और आरोप लगाया कि क्लिप में मौजूद व्यक्ति ने उनकी बेटी और पत्नी के साथ बलात्कार करने की धमकी दी है। उन्होंने पहला वीडियो 1 मई को पोस्ट किया और अपने पोस्ट में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बिहार पुलिस को टैग करते हुए शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
वहीं भोजपुरी गायक-अभिनेता खेसारी लाल यादव ने एक और वीडियो साझा करते हुए कहा था कि वह वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। बाद में 2 मई को, उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें आरोप लगाया गया कि बिहार पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। खेसारी लाल यादव ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, ‘मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी हुआ तो बिहार पुलिस जिम्मेदार होगी।
खेसारी ने आगे लिखा कि यह शख्स मुझे और मेरे परिवार को वीडियो के जरिए धमका रहा है। उन्होंने आगे बिहार के सीएम से सवाल किया कि ‘क्या राज्य में कानून व्यवस्था ने गुंडों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस मामले में एफआईआर न दर्ज होने पर खेसारी लाल यादव में 4 मई को फिर से एक ट्वीट कर कहा है कि, आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है; जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था।
खेसारी ने कहा कि, “ये वही समूह है जिन्होंने अपने मन से एफआईआर कर के पूरा नाटक किया, जिनसे इनको राजनैतिक लाभ मिला या मिलेगा। और आज मुझे हर तरह से दौड़ाया जा रहा है, एफआईआर दर्ज भी नहीं हो रही है। मामले से अलग हटकर अगर खेसारी लाल यादव के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह काजल राघवानी के साथ दुल्हनिया लंदन से लाएंगे, बोल राधा बोल और बापजी जैसी कई फिल्मों में नजर आएंगे।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News