#ranveer singh 83 ott released film release on netflix and hotstar after court verdict-खत्म हुआ दर्शकों का इंतजार, तीन महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ’83’, यहां देखें…- : Rashtra News
अब ’83’ को नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर दिखाया जा रहा है। ये फिल्म 1983 में भारत के विस्व कप जीत पर बनाई गई है।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 लंबे इंतजार के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। साल 2021 में आई ये फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। दर्शक इसके ओटीटी पर आने का इंजजार कर रहे थे। अब 83 को नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर दिखाया जा रहा है। ये फिल्म 1983 में भारत के विस्व कप जीत पर बनाई गई है।
बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद फिल्म ’83’ को सोमवार को डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया गया है। दरअसल हॉटस्टार व नेटफ्लिक्स के मालिकों ने कोर्ट के सामने डिजिटल मीडिया अधिकारों और सेटेलाइट के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने फिल्म के डिजिटल रिलीज पर स्टे लगाने से इनकार दिया।
बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दर्शकों को ये खुशखबरी दी थी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था, ”हम स्टेडियम में हैं क्योंकि हम फैंस की चीयरिंग सुन सकते हैं। ’83’ हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी स्ट्रीम हो रही है।”
बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह ने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव और दीपिका उनकी पत्नी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के डायरेक्टर की रिलीज के समय ये फिल्म विवादों में फंसती दिख रही थी। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के डायलॉग को लेकर इसे आरक्षण विरोधी बताया गया था।
फिल्म 83 ने सिनेमाघरों में रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक कमाई की थी। हालांकि ये बड़े बजट की होने के कारण ये आंकड़ा काफी कम माना गया। फिल्म ने रिलीज के शुरुआती 3 हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार किया। जिसके बाद कोरोना महामारी का असर फिल्म पर पड़ने लगा। फिल्म के कलेक्शन में तेजी से गिरावट आई।
फिल्म निर्माता कबीर खान ने एक इंटरव्यू में फिल्म की बात करते हुए बताया था कि हर राज्य में कोरोना को लेकर नए प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। जिसने फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है। उन्होंने माना कि वह काफी मायूस हैं, लेकिन एक बार भी फिल्म को सीधे स्ट्रीमिंग पर रिलीज करने पर विचार नहीं किया। उन्होंने कहा था कि चाहें दो ही सही, लेकिन वह फिल्म 83 को बड़ी स्क्रीन पर ही जारी रखेंगे।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News