#Randhir kapoor wanted to speak with rishi kapoor after watching his film sharmaji namkeen says Ranbeer kapoor-Dementia से जूझ रहे हैं रणधीर कपूर, रणबीर ने बताया- ‘शर्माजी नमकीन’ देख करने लगे थे ऋषि कपूर से मिलने की ज़िद : Rashtra News
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन 31 मार्च को रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखने के बाद उनका परिवार और फैंस काफी भावुक हो गए। ये उनकी आखिरी फिल्म थी, जिसे पूरा करने से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। ऋषि कपूर के बेटे और बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने बताया कि इस फिल्म को देखने के बाद ऋषि कपूर यानी चिंटू जी के बड़े भाई रणधीर कपूर ने क्या प्रतिक्रिया दी।
रणधीर ने कहा चिंटू को कॉल करते हैं: एनडीटीवी से बातचीत करते हुए रणबीर ने बताया कि शर्माजी नमकीन को देखने के बाद वो ऋषि कपूर से फोन पर बात करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि ऋषि को कॉल करना चाहिए। हमें उसके काम की तारीफ करनी चाहिए। रणबीर ने बताया कि फिल्म देखने के बाद वो मेरे पास आए और बोले,”पापा को कहो उन्होंने बेहतरीन काम किया है। वो कहां है? उसे कॉल करते हैं।”
गौरतलब है कि ऋषि कपूर को इस दुनिया से गए दो साल होने वाले हैं। लेकिन रणधीर अपने भाईयों ऋषि और राजीव के निधन के बाद से टूट गए हैं। वो अपने भाईयों से बेहद प्यार करते थे। इस बात को वो कई बार बता भी चुके हैं। लेकिन अब उन्हें अब ज्यादातर बातें याद नहीं रहती हैं।
डिमेंशिया नामक बीमारी से जूझ रहे हैं रणधीर: रणबीर ने बताया कि उन्हें डिमेंशिया नाम की बीमारी है। वो इस बीमारी की शुरुआती स्टेज पर हैं। जिसमें उन्हें ज्यादातर बातें याद नहीं रहती हैं। वो फिल्म देखने के बाद ऋषि से मिलना चाहते थे क्योंकि उन्हें याद नहीं है कि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं।
रणबीर ने बताया कि रणधीर को शुरुआती स्टेज का डिमेंशिया है। एक्टर ने कहा, ‘वो (रणधीर कपूर) फिल्म देखने के बाद मेरे पास आए और कहा- पापा को कहो कि उन्होंने बेहतरीन काम किया है। और वो कहां है? उसे कॉल करते हैं।’ मालूम हो कि दोनों भाइयों के निधन से रणधीर कपूर पूरी तरह टूट गए और इस दुख को बयां भी कर चुके हैं।
दिमाग पर असर डालती है ये बीमारी: डिमेंशिया नाम की ये बीमारी इंसान की याददाश्त पर असर डालती है। जिसके कारण वो बातों को भूलने लगता है। ये एक लाइलाज बीमारी है, जिसे पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है। इस बीमारी में इंसान दवाईयों के सहारे स्थिर रह पाता है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News