#Ranbir kapoor and alia bhatt got gifts worth crores neetu singh gifted 6bhk flat to them–रणबीर-आलिया की शादी में मां नीतू ने गिफ्ट किया 6BHK फ्लैट, दोस्तों ने भी दिए करोड़ों के तोहफे : Rashtra News
बॉलीवुड के क्यूट कपल रणबीर-आलिया ने 14 अप्रैल को शादी कर ली है। इनकी शादी एक पर्सनल अफेयर था, केवल परिवार के लोग और खास दोस्त ही उनकी शादी का हिस्सा बने। शादी होने तक रणबीर-आलिया की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर नहीं आ सकी। कपल ने दोस्तों के लिए 17 अप्रैल को एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा था। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए।
बॉलीवुड लाइफ में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट की मानें तो आलिया-रणबीर को कई कीमती तोहफे मिले हैं। उनकी मां नीतू कपूर से लेकर रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड्स से लेकर दोस्तों ने भी शादी में लाखों के गिफ्ट्स दिए हैं।
मां ने बेटा-बहू को शादी में गिफ्ट किया फ्लैट: सूत्रों की मानें तो नीतू कपूर ने रणबीर और आलिया को एक 6 कमरों का फ्लैट तोहफे में दिया है। जिसकी कीमत 26 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड ने आलिया को भेजा तोहफा: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ने आलिया के लिए कीमती तोहफे भेजे हैं। कटरीना ने आलिया को प्लैटिनम का एक ब्रेसलेट दिया है, जिसकी कीमत 14.5 लाख रुपये है। वहीं दीपिका ने नए जोडे़ के लिए एंडोर्स्ड ब्रांड चोपर्ड की घड़ियां तोहफे में दी हैं। जिनकी कीमत कुल 15 लाख बताई जा रही है। घड़ियों का सेट दिया है। इन घड़ियों की कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर के को-स्टार्स ने भी दिए गिफ्ट: आलिया ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी। जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन थे। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने आलिया को वर्साचे का 3 लाख की कीमत वाला हैंडबैग गिफ्ट किया है। वरुण धवन और आलिया भट्ट काफी अच्छे दोस्त हैं। वरुण ने अपनी बेस्ट फ्रेंड को गुच्ची की सैंडिल गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये है।
इनके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने आलिया को बेशकीमती हीरों का हार तोहफे में दिया है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही है। अर्जुन कपूर और रणबीर कपूर की दोस्ती काफी पक्की है, ऐसे में अर्जुन ने अपने दोस्त को गुज्जी की एक कूल सी जैकेट गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 1.5 लाख बताई जा रही है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News