#ranbir kapoor alia bhatt wedding latest Updates today news in hindi marriage sangeet mehndi photos Pre-wedding festivities begin- Alia Ranbir Wedding आलिया के हाथों में रच गई रणबीर के नाम की मेहंदी, करण जौहर समेत पहुंचे ये दिग्गज सितारे : Rashtra News
बॉलीवुड में साल की सबसे बहुप्रतीक्षित शादी की शुरुआत हो चुकी है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार की सुबह विवाह पूर्व उत्सव की शुरुआत के लिए शुभ गणेश पूजा की गई। दूल्हे रणबीर की अभिनेत्री माँ नीतू कपूर, दुल्हन के पिता महेश भट्ट, रीमा जैन और परिवार के कुछ अन्य सदस्य भगवान गणेश के दिव्य आशीर्वाद के लिए पाली हिल हाउस-वास्तु पहुंचे, जहां शादियों सहित किसी भी शुभ कार्यक्रम से पहले बुलाया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी का जश्न रणबीर कपूर के मुंबई स्थित आवास पर मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरू हो चुका है। बुधवार को परिवार और दोस्तों को अभिनेता के घर पहुंचते देखा गया। इस बीच, अभिनेताओं के करीबी दोस्त और निर्देशक अयान मुखर्जी ने आलिया-रणबीर के ‘जीवन के एक बेहतरीन नए अध्याय’ की कामना करते हुए अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र से एक गीत क्लिप साझा की है।
ऐसा लगता है कि मेहंदी समारोह आज शुरू हो गया है और करीना कपूर, करिश्मा कपूर और अयान मुखर्जी सहित अन्य लोगों को कार्यक्रम स्थल पर देखा गया है। जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स हैं कि संगीत सेरेमनी देर रात शुरू होगी। जिसका समय 10 बजे के आस-पास का बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक संगीत फंक्शन के बाद कपूर और भट्ट परिवार ज्वॉइंट डिनर करेंगे। देखें फ़ोटोज-
रच गई आलिया के हाथ में रणबीर के नाम की मेहंदी: आलिया के पापा महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट की तस्वीर के मुताबिक आलिया के हाथों में मेहंदी लग गई है। पूजा और महेश भट्ट वास्तु से निकल चुके हैं। पैपराजी को पूजा भट्ट ने अपने हाथों में लगी मेहंदी दिखाई। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि आलिया के हाथों में भी पिया रणबीर के नाम की मेहंदी रच चुकी है।
इस वजह से चुनी गई आज की तारीख: वैसे तो मुहूर्त के हिसाब से लोग तारीख चुनते हैं, लेकिन इस खास दिन नीतू कपूर ने अपने बेटे के लिए इसलिए चुना है क्योंकि दरअसल, रणबीर के पिता ऋषि कपूर ने 13 अप्रैल 1979 के दिन ही अपनी लेडी लव नीतू संग सगाई की थी।
मेहंदी रचाने पहुंचे ये दिग्गज सितारे: करिश्मा और करीना कपूर भी अपनी होने वाली भाभी आलिया के हाथों में मेहंदी रचाने तो पहुंची ही, इनके अलावा आलिया के सबसे खास और नजदीकी, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर येलो कुर्ता-पायजामा और आंखों में काला चश्मा चढ़ाए भी पहुंच चुके हैं। वहीं नीतू कपूर, रिद्धिमा साहनी, अरमान जैल, रीमा जैन, अयान मुखर्जी समेत अन्य गेस्ट्स वास्तु में एंटर कर चुके हैं।
आलिया-रणबीर नहीं मनाएंगे हनीमून? रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट के लिए रणबीर कपूर ने 8 डायमंड्स की रिंग बनवाई है। चूंकि रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 है, इसलिए उन्होंने यह खास तोहफा उनके लिए चुना है। वहीं हनीमून को लेकर कहा जा रहा है कि शादी के बाद रणबीर कपूर अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में लग जाएंगे। रिपोर्ट्स हैं कि आलिया शादी के बाद एक हफ्ते के अंदर वापस अपने काम में लौट जाएंगी, और 22 से 31 अप्रैल तक आउटडोर शूटिंग करेंगी।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News