#Ranbir kapoor alia bhatt wedding Alia Bhatt will wear pink color Sabhyasachi lehenga on her wedding know other details-Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding: शादी में ‘सब्यसाची’ का लहंगा पहनेंगी आलिया, देखें- और क्या डिटेल आई सामने : Rashtra News
बॉलीवुड के क्यूट कपल की शादी का इंजतार बस खत्म होने वाला है। फैंस रणबीर-आलिया की शादी के लिए बेताब हैं। ये कपल इसी हफ्ते शादी के बंधन में बंधने वाला है। हालांकि दोनों के परिवार और खास दोस्त इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन शादी की तैयारियां दिखने लगी हैं। रविवार को कृष्णा राज बंगलो लाइट्स से सज चुका है। जिससे पता लगाया जा सकता है कि शादी की रस्में जल्द ही शुरू होने वाली हैं।
14 अप्रेल को हो रही है शादी: हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रणबीर-आलिया की महंदी सेरेमनी 13 अप्रेल को होने वाली है। अगले दिन 14 अप्रेल दोपहर तक हल्दी की रस्म पूरी कर ली जाएगी और उसी दिन शाम को आलिया-रणबीर सात फेरे लेंगे। कहा जा रहा था कि दोनों कपूर खानदान के पुश्तैनी बंगले में शादी करने वाले हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि आलिया और रणबीर बांद्रा वाले घर ‘वास्तु’ में एक-दूसरे से शादी करेंगे।
सब्यसाची का लहंगा पहनेंगी आलिया: बाकी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह आलिया ने भी अपनी शादी का जोड़ा सब्यसाची से तैयार करवाया है। इसके अलावा अपनी शादी की बाकी रस्मों में आलिया मनीष मलहोत्रा के डिजाइन किए कपड़े भी पहनने वाली हैं।
मनीष मलहोत्रा ने डिजाइन किया शादी का दुपट्टा: शादी के लिए आलिया एक गुलाबी रंग का सब्यसाची लहंगा पहनेगी, जिसके साथ मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया गया एक खूबसूरत दुपट्टा होगा। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार आलिया-रणबीर की शादी पेस्टल थीम पर होगी।
ये लोग होंगे महमान: मिली जानकारी के मुताबिक आलिया-रणबीर की शादी परिवार और खास दोस्तों के बीच होने वाली है। गेस्ट लिस्ट में करण जौहर और अयान मुखर्जी का नाम शामिल है। इस शादी में 40 से 50 लोग ही शामिल होंगे।
ताज में होगा रिसेप्शन: हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो कपल बॉलीवुड के लोगों और दोस्तों के लिए 16 अप्रेल को रिसेप्शन रखने वाला है। जबकि अन्य सूत्रों के अनुसार आलिया-रणबीर 17 अप्रेल को ताज में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं।
लखनऊ और दिल्ली से आएंगे शेफ: कहा जा रहा है कि शादी में आए मेहमानों के जायका का पूरा ध्यान रखने के लिए रणबीर की मां नीतू सिंह ने दिल्ली और लखनऊ से शेफ बुलाए हैं। शादी में पंजाबी खाने के साथ-साथ मुगलई से लेकर कॉन्टिनेंटल, मैक्सिकन और इटैलियन व्यंजन भी परोसे जाएंगे। शादी में खाने के पूरे 50 काउंटर होंगे।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News