#Ranbir alia wedding these guest will be invited in his bachelor party says report-रणबीर कपूर अपनी बैचलर पार्टी में किसको-किसको बुलाने वाले हैं? खुद बताया था मेहमानों का नाम : Rashtra News
बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस वक्त उनकी शादी इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बनी हुई है। हालांकि शादी की डेट अब तक पता नहीं चल पाई है। खबर है कि अप्रेल के दूसरे हफ्ते में दोनों सात फेरे लेंगे। रणबीर-आलिया की शादी कपूर परिवार के पुष्तैनी घर में होगी। इस जोड़ी ने शादी की खबर को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर धमाकेदार बैचलर पार्टी देने वाले हैं। जैसे ही ये खबर इंटरनेट पर वायरल हुई उनके फैंस को उस समय की याद आ गई, जब रणबीर ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में अपनी स्टैग पार्टी के बारे में बात की थी। इस एपिसोड में रणबीर कपूर और रणवीर सिंह गेस्ट बनकर पहुंचे थे। जहां करण ने उनसे पूछा था कि वो तीन लोग कौन हैं जो उनकी स्टैग पार्टी में शामिल होंगे।
एक्टर ने बताया था गेस्ट का नाम: एक्टर ने कहा था कि शाहरुख खान, सैफ अली खान और आदित्य रॉय कपूर। फिर हंसते हुए रणवीर सिंह ने कहा, ”मुझे नहीं बुलाया, मैं दोबारा इस शो में नहीं आ रहा हूं। तुम्हारे साथ तो बिल्कुल नहीं।” ये तो रही शो में पूछे गए सवाल की बात। लेकिन रणबीर अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अयान मुखर्जी के काफी करीब है। तो उनकी इस पार्टी में इन तीनों का शामिल होना तय है।
गौरतलब है कि 13 अप्रेल तक रणबीर अपकमिंग फिल्म लव रंजन की शूटिंग कर रहे हैं और कुछ दिन का ब्रेक लेकर 22 अप्रेल से एनिमल के शूट में व्यस्त हो जाएंगे। इस बीच वो और आलिया शादी की सभी रस्में पूरी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि आलिया ने भी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया है।
दोनों की फिल्म रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी दिखने वाली है। दोनों की ये साथ में पहली फिल्म होगी। इस फिल्म में इनके साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी भी नजर आएंगे। ये फिल्म 5 भाषाओं- हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News