#Ram Navami shobhayatra filmmaker Vinod Kapri said there is atrocities on Muslims – थोड़ा आराम कर लो कुछ ज्यादा ही बोझ ले लिया- फिल्ममेकर ने कहा मुसलामानों के हाथ हो रही ज्यादती तो लोगों ने दिया ये जवाब : Rashtra News
रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान देश के कई हिस्सों से हिंसा की खबर सामने आई। विपक्ष के नेताओं समेत कुछ पत्रकार सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम है फिल्ममेकर विनोद कापड़ी का। विनोद कापड़ी लगातार ट्विटर पर हिंसा के वीडियो और फोटो शेयर कर प्रधानमंत्री पर तंज कस रहे हैं। देश को गृहयुद्ध में धकेलने का आरोप लगा रहे हैं।
विनोद कापड़ी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि “भारत के मुसलमानों के साथ बेहद बेहद ज्यादती हो रही है, घोर अन्याय! हर पल, हर घंटे, रोज। देश की अदालतों, आंखों की पट्टी खोलो और भारत बचा सकते हो तो बचा लो।” विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@rbdspn नाम के यूजर ने लिखा कि ‘थोड़ा आराम कर लो कुछ ज्यादा ही बोझ ले लिया है। जब तक इस देश में बहुतायत संख्या हिन्दू की हैं देश सुरक्षित रहेगा और रही बात भगवाधारी जय श्री राम के नारे के साथ उदण्डता करने की तो उनको हिन्दू समाज ही नही स्वीकार करेगा।’ शैलेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब पत्थर फेंकते हैं तब मुंह में जुबान नहीं रहती।’
अर्श सैफी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपकी बात भी सही है पर हम भी शर्मिंदा हैं कुछ लोगों की वजह से, क्योंकि ताली एक हाथ से नहीं बजती।’ नवीन मित्तल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच करने गई राष्ट्रीय महिला आयोग को चेयरपर्सन को 5 घंटे तक पुलिस स्टेशन में बैठा कर रखा गया था । मानवाधिकार की टीम पर हमला हुआ। तब बोलती बंद क्यों थी?’
प्रतीक पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब निश्चित तौर से कह सकता हूं कि मिस्टर विनोद कापरी उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में दंगा करवाने के लिए आमदा है। यदि कोई अनहोनी होती है तो सबसे पहले प्रशासन इनके ऊपर कार्रवाई करें। यह बेवजह अनाप-शनाप बयान देकर देश में दंगा करवाने के लिए मुसलमानों को भड़का रहे हैं।’ अमीना मलिक ने लिखा कि ‘हमारे देश की न्यायपालिका बहुत कमजोर पड़ गई इसीलिए तो यह दंगे हो रहे हैं।’
मोहम्मद कालीम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपके हिम्मत और सच बोलने की साहस को सलाम है, आप जैसे लोगों ने हीं एकजेहती को संभाल रखा है और यही ताकत हिंदुस्तान की जान है।’ नौशाद अंसार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वैसे भी कानून के आंखों में पहले से ही काली पट्टी बंधी हुई है कुछ दिखाई नहीं देता है।’ शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे खुशी है कि आप जैसे लोग हमारे साथ हैं। आप जैसे सच्चे सनातन को मेरा सलाम, आप हमेशा गलत को गलत और सही को सही बोलते हैं। बिना किसी की परवाह किए बगैर। एक सरकार है जिसके रहते इतना सब कुछ हो जाता है।’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News