#Rakhi sawant misses her husband shared video on holi people say please forget him- होली पर राखी सावंत को आई पति की याद तो लोग देने लगे ऐसी नसीहत : Rashtra News
होली पर राखी सावंत ने पति रितेश के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक डायलॉग भी डाला है, जो है, ”तू मेरे पास नहीं है फिर भी तेरी याद से मोहब्बत की है।
राखी सांवत और उनकी पर्सनल लाइफ अकसर चर्चा में रहती है। अपने पति रितेश से अलगाव के बाद राखी सावंत कई इवेंट्स का हिस्सा बनते देखी गईं। शुरुआत में उन्हें अपने पति के लिए रोते हुए देखा गया, लेकिन कुछ दिन बाद लगने लगा कि वो अपनी लाइफ में खुश हैं। होली के मौके पर जब लोग अपने पार्टनर्स के साथ रंगों में नजर आए, इसी बीच राखी को भी पति रितेश की याद सताने लगी।
होली पर राखी ने एक पुरानी वीडियो शेयर की, जिसमें वो एक्स पति रितेश के साथ नजर आ रही हैं। ये वीडियो बिगबॉस 15 के फिनाले के दिन की है। जब दोनों ने साथ में डांस परफॉर्म किया था। वीडियो में एक डायलॉग भी डाला है, जो है, ”तू मेरे पास नहीं है फिर भी तेरी याद से मोहब्बत की है। ”इस पोस्ट के साथ राखी ने होली की बधाई दी है। जिसपर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
प्रियंका याद18 ने लिखा, ”उस इंसान को भूल जाओ राखी मैम, जो आपकी कद्र नहीं करता। उसके लिए क्या याद रखना।” वहीं राशी खान ने लिखा, ”बंद करो ये ड्रामा।” तारामणी ने लिखा, ”वाह क्या जोड़ी है।” लक्षय उपाध्याय ने लिखा, ”आप ये सब मत करो, जो हो गया वो गया। राखी सावंत बनकर रहो जो अकेले ही पूरी हो। स्ट्रॉन्ग रहो।”
आपको बता दें कि राखी सांवत के पति रितेश करीब तीन साल बाद दुनिया के सामने आए थे। बिगबॉस-15 में उन्होंने राखी सावंत के साथ एंट्री की थी। उन्हें देख लोगों को यकीन हो गया था कि राखी ने सच में शादी की थी। एक तरफ वो घर के अंदर राखी के साथ उनके पति बनकर रह रहे थे, वहीं बाहर एक महिला ने दावा कर दिया कि वो उनकी पहली पत्नी हैं।
रितेश ज्यादा दिनों तक बिगबॉस का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन जनता ने उन्हें बेशुमार प्यार दिया। बिगबॉस के बाद राखी और रितेश कुछ दिनों तक साथ में घूमते नजर आए, लेकिन एक दिन अचानक राखी की इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस का दिल तोड़ दिया। उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि वो पति रितेश से अलग हो चुकी है। इसके पीछे का कारण रितेश की पहली पत्नी से चल रहा कानूनी विवाद बताया जा रहा है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News