#Rakhi sawant got BMW of rupees 40 lakh as a gift shared her new car video-राखी सावंत को तोहफे में मिली 40 लाख की कार, एक्ट्रेस ने बताया गिफ्ट करने वाले का नाम : Rashtra News
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत का सपना पूरा हो गया है। वो अब 40 लाख की BMW की मालकिन बन गई हैं। राखी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को अपनी नई कार की जानकारी दी है। राखी हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और टाइम-टू-टाइम अपने फैंस को अपडेट देती रहती हैं।
राखी ने अपनी BMW का पूरे लुक का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राखी केक काटती हुई नजर आ रही हैं। उनके केक पर भी BMW लिखा हुआ है। राखी आदिल खान दुर्रानी और हेयर एंड स्किन स्पेशलिस्ट शैली लैदर के साथ फोटो खिंचाई है।
राखी का कहना है कि उन्होंने ही राखी को ये कार गिफ्ट की है। राखी ने कार चलाते हुए भी एक वीडियो शेयर किया है।
आपको याद दिला दें कि कुछ महीने पहले राखी एक कार शोरूम के बाहर देखी गई थीं। जहां वो अपने एक्स पति के साथ कार देखने गई थीं। राखी का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वो कार में बैठकर देख रही थीं। पेपराजी ने उनसे पूछा था कि क्या वो भी कार खरीद रही हैं। इसपर राखी ने जवाब देते हुए कहा था कि उनके पास 60 लाख रुपये नहीं हैं।
राखी ने कहा था,”मैं सलमान खान नहीं हूं जो इतनी महंगी कार खरीदूं। हम ऑटो रिक्शा में घूमने वाले लोग हैं।” इसी के साथ राखी ने कहा था कि वो अपनी कार के साथ खुश है और उन्हें स्वस्थ रखने के लिए भगवान का शुक्रिया करती हैं।
बता दें कि राखी के फैंस उन्हें नई कार के लिए ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”आप रानी स्विफ्ट से बीएमडब्लू पर आ गई हो।” वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि राखी ये ही डिजर्व करती हैं। राखी को मिल रहा प्यार और सपोर्ट सच में उनके काम आ रहा है।
बिगबॉस के घर से बाहर आने के बाद पति से अलग होना राखी के लिए काफी दुखद था। लेकिन उस गम से राखी ने खुद को जैसे उभारा है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। राखी अपने जीवन के बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News