नई दिल्ली: प्रत्यूषा बनर्जी की मौत को 12 दिन बीत गए लेकिन अभी तक उसकी मौत का सच सामने नहीं आया है. प्रत्यूषा की मौत के मामले में उसका ब्वॉय़फ्रेंड राहुल राज सवालों के घेरे में है. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जैसे जैसे पुलिस की जांच आगे बड़ रही है प्रत्यूषा और राहुल के रिश्तों के कई राज सामने आ रहे हैं और उन्हीं कहानी में एक नाम है सलोनी शर्मा.
राहुल की पूर्व प्रेमिका सलोनी शर्मा. सलोनी शर्मा एक अभिनेत्री है, टीवी सीरियल्स में काम करती है, और प्रत्यूषा की मौत के मामले में एक अहम किरदार है. वो इसलिए क्योंकि प्रत्यूषा के दोस्तों और रिश्तेदारों ने राहुल राज के साथ ही सलोनी शर्मा पर भी लगाए थे कई सनसनीखेज इल्जाम. सलोनी पर प्रत्यूषा के साथ मारपीट करने के आरोप हैं. उस पर आरोप है कि उसकी वजह से प्रत्यूषा बहुत परेशान थी. ऐसे में प्रत्यूषा की खुदकुशी की जांच में जुटी पुलिस के सवालों के घेरे में फंसे राहुल राज के साथ एक नाम सलोनी शर्मा का भी है.
लेकिन अब उसी सलोनी शर्मा ने एबीपी न्यूज के सामने किया है अपने सच का खुलासा. वो सच जो उसने पुलिस को भी बताया है. एबीपी न्यूज संवाददाता के सामने सलोनी ने कैमरे के सामने आने से तो मना कर दिया लेकिन उसने जिन सवालों के जवाब दिए वो आप भी देख लीजिए.
रिपोर्टर- प्रत्यूषा की आत्महत्या का सच क्या है ? इस कहानी में आपका क्या किरदार है ?
सलोनी- मेरी और राहुल राज सिंह की पहचान पिछले 5 सालों से है . राहुल राज और प्रत्युषा की जिंदगी में मैं नहीं आई बल्कि मेरी और राहुल राज की जिंदगी में प्रत्यूषा आई . पिछले 5 सालों की पहचान में मेरा और राहुल राज का प्रेम संबंध करीब 3 साल चला , पिछले साल मई 2015 में प्रत्यूषा , राहुल की जिंदगी में आई . टीवी इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने जब बताया की राहुल और प्रत्यूषा का अफेयर है तब मैंने राहुल से प्रत्युषा और उसके रिश्तों के बारे में पूछा . राहुल , हमेशा कहता था प्रत्यूषा सिर्फ उसकी दोस्त है .
सलोनी शर्मा का इल्जाम है कि राहुल ने उसे धोखा दिया. प्रत्यूषा और अपने रिश्ते को लेकर उसे अंधेरे में रखा.
रिपोर्टर- आपकी राहुल राज से मुलाकात कैसे हुई ? आप दोनों का क्या रिश्ता है ?
सलोनी- मेरी मुलाकात राहुल राज से सन 2011 में हुई थी. मैंने और राहुल ने 2 इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की थीं. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के लिए मैंने 30 लाख रुपए लगाए थे. कंपनी के लिए प्राइवेट फाइनेंस से लोन भी लिया. यह लोन मुझे मिला क्योंकि यहाँ मुंबई में मेरा खुद का घर है. इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में साथ काम करने के दौरान राहुल और मेरे बीच प्रेम संबंध थे. राहुल ने बताया कि कंपनी घाटे में चल रही है. हम दोनों की लव लाइफ में प्रत्यूषा पिछले साल मई 2015 में आई. मेरे पीठ पीछे राहुल और प्रत्यूषा का अफेयर शुरू हुआ. लगभग 3 महीने पीठ पीछे चले इस रिश्ते की भनक मुझे 11 जुलाई 2015 में हुई. लेकिन राहुल, प्रत्यूषा को अपना दोस्त बताता रहा. 11 जुलाई के दिन मैं राहुल से मिलने उसके वीरा देसाई वाले फ्लैट में मिलने गई वहां मैंने राहुल से प्रत्यूषा के बारे में पूछा. उस समय घर की बेल बजी और शराब पीते हुए प्रत्यूषा घर में आई. प्रत्युषा ने कहा, ‘अब तुम्हे पता चल गया तो तुम यह जान लो की राहुल और मेरी शादी हो रही है. तुम राहुल और राहुल की कंपनी से निकल जाओ.’ दूसरे दिन राहुल ने मुझसे कहा की प्रत्यूषा सिर्फ दोस्त है और शराब के नशे में उसने यह सब कहा. राहुल ने मुझे तब तक धोखे में रखा जब तक मैंने प्रत्यूषा की 10 अगस्त की बर्थडे पार्टी में शादी की बात को नहीं सुना और फिर उसके दूसरे दिन कांदिवली के घर में दोनों को रंगे हांथ नहीं पकड़ा.
सलोनी का इल्जाम है कि प्रत्यूषा उसके और राहुल के रिश्ते के बारे में सबकुछ जानती थी लेकिन इसके बाद भी उसने राहुल का साथ नहीं छोड़ा. और वहीं दूसरी और जब उन दोनों की हकीकत सलोनी को पता चली तो उसने राहुल से किनारा करना शुरू कर दिया था
रिपोर्टर- क्या आपने प्रत्यूषा के घर जाकर मारपीट की ? मारपीट का सच क्या है ?
सलोनी – प्रत्यूषा और राहुल के संबंध सामने आने के बाद मैं सिर्फ अपने 30 लाख रुपए वापस चाहती थी. 11 फरवरी 2016 को आखिरी बार मैं प्रत्यूषा बनर्जी से मिली. मैं अपने पैसे मांगने राहुल के पास उसी फ्लैट में गई जहां प्रत्यूषा ने आत्महत्या की. प्रत्यूषा और राहुल से बहुत बहस हुई और प्रत्यूषा ने मेरे बकाया पैसे देने से मना कर दिया. मुझे हंगामा करना होता तो मैं पहले भी जा सकती थी क्योंकि मुझे घर का पता मालूम था. घर में राहुल और प्रत्यूषा ने मुझे मारा, घर में मेरा चश्मा, दुपट्टा और पर्स था. मैंने अपना सामान वापस मांगा तो प्रत्यूषा मेरा दुपट्टा पहनकर बाहर आई. मैंने मेरा चश्मा, दुपट्टा और पर्स वापस लिया. बिल्डिंग के नीचे फिर झगड़ा हुआ और मैंने प्रत्यूषा और राहुल दोनों को अपने बचाव में मारा. यह मामला बांगुर नगर पुलिस स्टेशन पंहुचा. पुलिस स्टेशन में प्रत्यूषा और राहुल ने मुझसे माफी मांगते हुए केस नहीं करने की गुजारिस की. इस घटना की जानकारी पुलिस स्टेशन डायरी में दर्ज है.
सलोनी ने पहली बार राहुल प्रत्यूषा और अपने रिश्ते की पूरी कहानी सुनाई है….सलोनी का कहना है कि उसे जबरन इस मामले में घसीटा जा रहा है. सलोनी का इल्जाम है कि कुछ लोग सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए उसका नाम उछाल रहे हैं.
रिपोर्टर- राखी सावंत का आरोप है की आपने कोई वीडियो और तस्वीर प्रप्रत्यूषा को भेजीं जिससे वो डिस्टर्ब हो गई ?
सलोनी – राखी मुझे जानती भी नहीं है. प्रत्यूषा को कोई वीडियो या फोटो भेजने का सवाल ही नहीं क्योंकि प्रत्यूषा को 10 महीने से ब्लॉक कर रखा है. राखी सावंत पब्लिसिटी के लिए ड्रामा कर रही है. जो लोग भी मुझपर आरोप लगा रहे हैं वो मुझे जानते तक नहीं. काम्या पंजाबी, विकास गुप्ता , डॉली बिंद्रा , राखी सावंत यह लोग मुझे ना कभी मिले हैं ना जानते हैं.
रिपोर्टर- आप का कहना है की राहुल से मुलाकात और प्रेम सम्बन्ध 2011 में हुआ , पर उसी साल राहुल ने शादी की थी ?
सलोनी – 3 साल बाद मुझे राहुल की शादी का पता चला और मैंने राहुल से पूछा तो राहुल ने बताया की तलाक का मामला चल रहा है. एक महीने बाद राहुल ने बताया उसका तलाक हो गया है पर कोई क़ानूनी कागज नहीं दिखाए