#Pushpa fame Rashmika Mandanna photoshoot went viral sweating was seen in the gym users gave such reactions- पुष्पा फ़ेम Rashmika Mandanna का फोटोशूट हुआ वायरल, जिम में बहाती दिखीं पसीना तो यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन : Rashtra News
साउथ सिनेमा (South Cinema) यानि टॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का करियर इन दिनों पीक पर है। अपनी खूबसूरती और एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों पर राज करने वालीं अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ फेम रश्मिका अपनी फिटनेस से बहुत प्यार करती हैं।
वहीं आजकल रश्मिका को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को फिल्म ‘ऐनिमल’ (Animal) में रिप्लेस किया है। रश्मिका इन दिनों बैक टू बैक कई फिल्मों में काम कर रही हैं। जबकि हाल ही में उन्हें ‘पुष्पा’ फिल्म में अदाकारी करते हुए देखा गया था।
रश्मिका को नेशनल क्रस का दर्जा दिए हुए फैन्स के बीच उनका के लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रश्मिका मंदाना के लेटेस्ट फोटोशूट को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। तस्वीरों में एक्ट्रेस की सिजलिंग अदाएं देखी जा सकती हैं। उनके हर के फोटोज को यूजर्स वायरल कर रहे हैं।
बता दें कि रश्मिका मंदाना की फोटोज को शेयर कर रहे उनके फैन्स कह रहे हैं कि रश्मिका ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट (Rashmika Mandanna latest Photoshoot) के जरिए लाखों फैन्स के दिलों को चुरा लिया हैं। वहीं आपको बता दें कि एक्ट्रेस वे हैलो मैग्जीन के लिए यह फोटो शूट करवाया है। उसकी कुछ तस्वीरों को रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया है।
इसके अलावा रश्मिका का एक वीडियो भी इसी दौरान जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें हार्डकोर वाला वर्कआउट (Rashmika Mandanna Workout Video) करते हुए देखा जा सकता है। उनके वर्कआउट करते हुए वीडियो को देख फैंस के पसीने भी छूट गए हैं। रश्मिका मंदाना का नाम फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जिम में पसीना बहाते हुए एक वीडियो शेयर किया है, रश्मिका को हार्ड कार्डियो, स्क्वाट्स, लो किक, हाई जंप जैसे वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में रश्मिका अपने जिमवियर लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रश्मिका इस वीडियो में लाइट पिंक कलर की टी-शर्ट और ब्लैक शार्ट पहने हुए नजर आ रही हैं।
वहीं पर यूजर्स इस वीडियो पर लव रीएक्ट करते हुए देखे जा सकते हैं, जबकि फोटो पर एक यूजर ने लिखा कि आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं एक यूजर ने लिखा, “जो रश्मिका से जले जरा साइड होकर चले।” एक अन्य ने लिखा, “आप मेरी बिना फीस वाली थेरेपिस्ट हैं, आपकी एक मुस्कान ही मेरे लिए काफी है।”
रश्मिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल में रणवीर कपूर के साथ परणिती चोपड़ा की जगह रश्मिका नजर आएंगी, उन्होंने फिल्म साइन कर ली है। यही नहीं, मेकर्स को फिल्म के लिए रश्मिका काफी पसंद आई हैं। इसके अलावा रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा संग ‘मिशन मजनू’, अमिताभ बच्चन के साथ ‘गुडबाय’ में भी नजर आएंगी। फैंस बेसब्री से उनके बॉलिवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News