#Punjab Police reached Kumar Vishwas house and gave such warning to CM Bhagwant Mann-वो एक दिन तुम्हें भी धोखा देगा… कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस तो CM भगवंत मान को दी ऐसी चेतावनी : Rashtra News
आम आदमी पार्टी के बागी नेता और कवि कुमार विश्वास के घर बुधवार को पंजाब पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची है। पुलिस के इस कार्रवाई की जानकारी कवि विश्वास ने खुद ही दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है।”
कुमार के घर पुलिस के आ धमकने के बाद उन्होंने पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान को आगाह करते हुए लिखा, “एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए @BhagwantMann को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी चेतावनी याद रखे।”
कुमार विश्वास के घर पंजाब पुलिस किस मामले में पहुंची है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। कार्रवाई के लिए आई पुलिस की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए कवि कुमार ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि पंजाब चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास काफी एक्टिव थे। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में केजरीवाल और पार्टी के खिलाफ दिए गए बयानों के कारण काफी सुर्खियों में भी रहे हैं।
दरअसल चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने AAP पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने देश तोड़ने की बात की थी। वहीं अरविंद केजरीवाल से जब उन्होंने जवाब मांगा था तो केजरीवाल ने कहा था कि वह एक स्वीट आतंकी हैं जो लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल खुलवाता है।
बता दें कि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते बताया था कि दिल्ली मुख्यमंत्री ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे। इस बयान के बाद से पूरे देश की सियासत गर्मा गई थी। चूंकि चुनाव के वक्त पंजाब में अपनी रैली के दौरान अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कवि कुमार विश्वास के आरोपों का जिक्र किया था।
वहीं पंजाब में आप के सत्ता में आने के बाद से ही अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से मोहाली स्थित साइबर क्राइम सेल में ताबड़तोड़ केस दर्ज किए जा रहे हैं। कुमार विश्वास से पहले दिल्ली भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा, नवीन कुमार जिंदल और प्रीति गांधी पर भी केस दर्ज हो चुके हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News