नयी दिल्ली: दक्षिण पूर्व दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में शहर की एक अदालत की महिला जज के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने के मामले में एक पुलिस कांस्टेबल पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे बाद में सस्पेंड कर दिया गया. संदेह है कि वह ड्यूटी पर नशे में था. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की है जब मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अपने परिवार के साथ अपनी कार में किसी रस्म को अदा करने कालिंदी कुंज के एक घाट पर गयीं थी. जब वह लौट रहीं थीं तो उन्होंने देखा कि कांस्टेबल उनकी कार की तस्वीर ले रहा है.
मजिस्ट्रेट ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि कांस्टेबल नशे की हालत में था और उससे जब तस्वीरें खींचने की वजह पूछी गयी तो बदसलूकी करने लगा. महिला न्यायाधीश ने पुलिस को बुलाया और पुलिस के आने तक अपने परिवार के साथ कार में अंदर रहीं. कांस्टेबल की पहचान रवींद्र कुमार के तौर पर की गयी है जो जैतपुर थाने में तैनात था. वह कथित तौर पर महिला जज को बुरा-भला कहता रहा.