#PM Modi said on Kashmir Files who use to walk around with the flag of Freedom Of Expression are out of mind-जो लोग Freedom Of Expression के झंडे लेकर घूमते थे वो बौखला गए हैं- Kashmir Files का नाम लेकर बोले PM मोदी : Rashtra News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बहाने पर विपक्षी पर तीखा हमला बोला है।
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके पलायन पर केंद्रित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) पर सियासी घमासान छिड़ गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म के बहाने पर विपक्षी पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि इन दिनों कश्मीर फाइल्स की चर्चा चल रही है और जो लोग हमेशा Freedom Of Expression के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात बौखलाई गई है पिछले 5-6 दिनों से। फिल्म की तथ्यों, उसके आर्ट आदि के आधार पर विवेचना करने की जगह उसको डिस्क्रेडिट करने के लिए मुहिम चलाया जा रहा है। एक पूरा इको-सिस्टम लग गया है।
पीएम ने कहा, ‘कोई सत्य उजागर करे…उसको जो सत्य लगा वो प्रस्तुत किया लेकिन उस सत्य को न समझने की तैयारी, न स्वीकारने की तैयारी है, न ही दुनिया इसे देखे…इसके लिए उनकी मंजूरी है। जिस प्रकार का षड्यंत्र पिछले 5-6 दिनों से चल रहा है…मेरा विषय फिल्म नहीं है, मेरा विषय है जो सत्य है उसको सही स्वरूप में देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है। उसके कई पहलू हो सकते हैं। जिनको लगता है कि ये फिल्म ठीक नहीं है, वो अपनी दूसरी फिल्म बनाएं…कौन मना कर रहा है।’
पीएम ने कहा कि, ‘उनको हैरानी हो रही है कि जिस सत्य को इतने सालों तक दबाकर रखा उसे जब तथ्यों के आधार पर सामने लाया जा रहा है और कोई मेहनत करके ला रहा है तो उसके पीछे पूरी इको-सिस्टम लग गई है। ऐसे समय में जो सत्य के लिए जीने वाले लोग हैं, उनकी सत्य के लिए खड़े होना जिम्मेवारी है। मैं आशा करूंगा कि ये जिम्मेदारी सब लोग निभाएंगे…।’
केरल कांग्रेस के ट्वीट पर घमासान: आपको बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर बहस छिड़ गई है। एक वर्ग इसके पक्ष में खड़ा है तो दूसरा प्रोपेगेंडा करार दे रहा है। इसी बीच केरल कांग्रेस के एक ट्वीट पर घमासान मच गया। केरल कांग्रेस ने एक तरीके से तंज कसते हुए कहा कि जिस वक्त कश्मीरी पंडितों के साथ ज्यादती की शुरुआत हुई थी उस वक्त वहां के राज्यपाल जगमोहन थे, जो संघ के करीबी थे और वही घटना के लिए जिम्मेदार थे।
इसपर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पलटवार करते हुए इंदिरा गांधी का उस वक्त का एक पत्र साझा किया और लिखा, ‘प्रिय राहुल गांधी जी, आपकी दादी तो कुछ और सोचती थीं।’ इस पत्र में इंदिरा गांधी ने घटना को लेकर चिंता और अफसोस जाहिर किया था।
कंगना ने की फिल्म की तारीफ: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए बॉलीवुड पर निशाना साधा है। कंगना इस फिल्म को देखकर जैसे ही थिएटर से बाहर आईं, उन्होंने सबसे पहले फिल्म की टीम को बधाई दी और फिर कहा कि बॉलीवुड के किए हुए पापआज इन सभी लोगों ने मिलकर वह सारे पाप धुल दिए हैं। इतनी अच्छी फिल्म बनाई है। यह फिल्म इतनी काबिलेतारीफ है कि सभी इंडस्ट्री वालों को जो अभी छिपे हुए हैं अपने बिलों में चूहों की तरह..उन्हें निकलकर आना चाहिए और फिल्म को प्रमोट करना चाहिए।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News