#PM Modi has no problem with any familism except Rahul Gandhi Kamal R Khan taunted like this – मोदी जी को राहुल गांधी के अलावा किसी परिवारवाद से दिक्कत नहीं- फिल्म एक्टर ने अमित शाह की तस्वीर शेयर कर कसा तंज, मिले ऐसे जवाब : Rashtra News
बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान अक्सर अपने बयानों से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी, अक्सर परिवारवाद के खिलाफ बोलते हैं। भाजपा नेताओं को भी परिवारवाद का विरोध करते हुए सुना जा सकता है लेकिन अब भाजपा नेताओं के ही ‘परिवारवाद’ का उदाहरण देते हुए KRK ने पीएम मोदी पर तंज कसा है।
कमाल राशिद खान ने ट्विटर पर अमित शाह, अरुण जेटली और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ इनके बेटों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “मोदी जी को किसी परिवारवाद से कोई दिक्कत नहीं हैं सिर्फ राहुल गांधी के अलावा”। अन्य ट्वीट में KRK ने लिखा कि “परिवारवाद नाम की कोई चीज नहीं है। किसी भी क्षेत्र में टिके रहने के लिए काबिलियत का होना जरूरी है। गावस्कर के बेटे रोहन आईपीएल में भी नहीं खेल पा रहे हैं भारतीय टीम को भी तो भूल ही जाइए। सुनील गावस्कर आज भी लीजेंड हैं और बेटा कमेंटेटर ही है।”
KRK के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। नासिर अहमद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सुनील गावस्कर के लड़के ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है। तुम एक घटिया इंसान हो।’ जय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह सब सिर्फ खेल में हो सकता है क्योंकि यहां टैलेंट की जरूरत होती है जबकि पॉलिटिक्स और बॉलीवुड में सब चलता है।’
प्राची भारद्वाज ने लिखा कि ‘क्रिकेट की टीम किसी के पापा की नहीं है लेकिन बॉलीवुड में जो फिल्म बनती है वह किसी ने किसी के पापा की होती है। इसमें रोहन गावस्कर का उदाहरण देकर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को जस्टिफाई करना एकदम गलत है।’ शिवदीप नाम के यूजर ने लिखा कि ‘खासकर भाई-भतीजावाद के मामले में क्रिकेट और बॉलीवुड पूरी तरह से अलग है।’
बीजेपी नेताओं के परिवार पर KRK की टिप्पणी का जवाब देते हुए सुधीर कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तो इनके लड़के कुछ करेंगे ही नहीं क्या? हर चीज का मतलब परिवारवाद नहीं होता। थोड़ा सोच के देखो मोदी जी के कहने का मतलब क्या है। कुछ भी कबाड़ ले आओगे तर्क करने को?’ निक्की राजपुर नाम के यूअर ने लिखा कि ‘सोनिया के बाद पुत्र राहुल गांधी ही अगले पीएम पद के लिए उम्मीदवार होंगे, इस पर भी कुछ बोलो।’
शुभम शाह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बस बंदे में दम होना चाहिए। बॉलीवुड में भी भाई-भतीजावाद या दक्षिण फिल्मों में, जिनमें टैलेंट रहेगा वो चलेगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘राजनीति में परिवार वाद मोदी द्वारा प्रतिबंधित है। इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बेटे जीवन में और कुछ नहीं कर सकते हैं।’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News