#People are reminding Anupam Kher on the pretext of Kashmir Files tweets from before 2014 taunts are being tightened on those who reminded him- कश्मीर फ़ाइल्स के बहाने अनुपम खेर को लोग याद दिला रहे 2014 से पहले के ट्वीट्स, याद दिलाने वालों पर भी कसे जा रहे ताने : Rashtra News
सोशल मीडिया अनुपम खेर के पुराने ट्वीट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं। अभिनेता के फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा देश भर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है। जहां एक तरफ जनता से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फिल्म के किरदारों के पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं।
अनुपम खेर के पुराने ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करते हुए एनडीटीवी के सीनियर एडिटर उमाशंकर सिंह लिखते है कि ऐसा नहीं है कि अनुपम खेर ने आज से 7-8 साल पहले हिन्दू मुस्लिम समानता वाला कोई एकाध ट्वीट ग़लती से कर दिया हो। बहुत से ऐसे ट्वीट्स हैं जो उनके तब के सेकुलर विचारधारा को बताते हैं। पटकथा में परिवर्तन तो बाद में शुरू हुआ। वैसे दिमाग़ी चिप में बदलाव पर एक बेहतरीन फ़िल्म बन सकती है!
इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम लिखते हैं कि ये तो आप ही थे न @AnupamPKher साहब ? आपके ही ट्वीट हैं न सारे ? 2014 के बाद अपना सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों बदल लिया ?
वहीं एक यूजर नेहा सिंह अनुपम खेर के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखती हैं कि ये वाली ट्वीट अभी के संदर्भ में लगती है, संसद तक में नेता मूवी का प्रचार करने में लगे हैं अपनी रोटियां सेंकेने को…
अनुपम खेर पर सवाल उठाते हुए एक यूजर अब्दुल ने लिखा, “मुझे ये समझ नहीं आता की ऐसी मूवी अनुपम खेर ने 90 के दशक में या फिर 2000 या उसके बाद क्यों नहीं बनाई तब वो गद्दार शाहरुख की दिलवाले दुल्हनिया, मोहब्बतें, कुछ कुछ होता है आदि में पागलपंती कर रहे थे ये घटना तो 90 की है, अभी ये फिल्म लाकर क्या अनुपम खेर किसी एजेंडा को बढ़ा रहे हैं?”
तो वहीं अनुपम खेर के समर्थन में ट्वीट करते हुए मुकुल देव नाम के यूजर ने लिखा कि तो @AnupamPKher अब कौन सा #मुस्लिमों के खिलाफ बोलते हैं, जो घटित हुआ है उस पर बोलना गलत क्यों है? क्यों तुम लोग इतने बैचेन हो उठे कि पुराने ट्वीट निकाल उनको निशाना बना रहे हो ताकि वे चुप हो जाएं, जब बात आतंकियों की आती है तो तुम लोगों को क्यों लगता है कि ये मुस्लिमों के खिलाफ है?
पुष्पेंद्र पाठक नाम के एक यूजर लिखते हैं कि सही है गुजरात फाइल्स भी बननी चाहिए, लेकिन शुरुआत कांग्रेसी मुसलमान MLA के द्वारा किस तरह एक ट्रेन को जलाया गया पेट्रोल डालकर ये भी दिखाना होगा। गुजरात दंगा एक प्रतिक्रिया का प्रत्युत्तर था। लेकिन कश्मीर में कोई प्रतिक्रिया का उत्तर नहीं था।
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ 90 के दशक में हुए कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार और पलायन पर आधारित फिल्म है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की पूरे देश में जमकर तारीफ हो रही हैं। बीते मंगलवार 15 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी काफी तारीफ की थी।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News