बिलासपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने अंग्रेजी की परीक्षा रद्द होने के बाद वाइस चांसलर के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की है. पुलिस ने मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है.
दरअसल, मंगलवार को बीएससी पहले साल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी. उसके एक दिन पहले ही रात में अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया. यह जानकारी मिलने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 5 जिलों के 83 केंद्रों पर परीक्षा स्थगित कर दी. इससे नाराज होकर छात्रों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी.
इस बारे में कुलपति जीडी शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में मंगलवार को अंग्रेजी का पेपर होना था. इससे पहले रात तीन बजे के आसपास यूनिवर्सिटी प्रशासन को सूचना मिली कि पेपर आउट हो चुक है. सुबह में जब पेपर खोला गया तो वह लीक हुए पर्चे से मिल रहा था. इसे देखते हुए तत्काल सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा स्थगित करने की सूचना भेज दी गई.