लास वेगास: टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कर्दशियां का कहना है कि उनकी दो साल की बेटी नॉर्थ को अपने छोटे भाई सेंट से ‘थोड़ी जलन’ होती है। सेंट चार महीने का है। वेबसाइट ‘हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, किम (35) ने कहा है कि नॉर्थ को उनका सेंट के साथ समय बिताना पसंद नहीं है।
किम ने यहां एक नाइटक्लब में संवाददाताओं को बताया, “मेरी बेटी अभी भी थोड़ी ईष्र्या करती है और यह चीज मेरी लिए बहुत दिक्कत वाली होती है, क्योंकि मैं जब भी सेंट के साथ कुछ भी करने की कोशिश करती हूं, उसे बहुत जलन होने लगती है इसलिए मुझे सेंट के साथ चोरी-छिपे वक्त बिताना पड़ता है या उसका (नॉर्थ) ध्यान बंटाने के लिए अपने पति की मदद लेनी पड़ती है।”
उन्होंने कहा, “नॉर्थ समझती है और उसे अहसास होता है कि सब ठीक हो जाना है। सबके लिए पर्याप्त प्यार व तवज्जो है।”