#munawwar rana who talked about leaving up if bjp wins daughter lost in elections – यूपी में BJP की जीत पर प्रदेश छोड़ने की बात कहने वाले शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ी, उधर बेटी भी हारी; लोग कर रहे ऐसे कमेंट : Rashtra News
यूपी चुनाव में बीजेपी के जीतने पर प्रदेश छोड़ने की बात कह चुके शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ गई है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इसी बीच ऐसे व्यक्तियों की भी चर्चा शुरू हो गई है जिन्होंने चुनाव के दौरान विवादित बयान दिए थे। यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत पर जहां कार्यकर्ता और नेता खुशी मना रहे हैं तो वहीं शायर मुनव्वर राणा को लोग ट्रोल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नतीजे सामने आने के पहले ही मुनव्वर राणा बीमार हो गए और उनका इलाज चल रहा है।
क्या कहा था मुनव्वर राणा ने? मुनव्वर राणा ने सार्वजनिक तौर पर दिए अपने एक बयान में कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बन जाती है तो वह उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। ऐसे में एक तरफ लोग जहां उन्हें इस बयान को लेकर ट्रोल कर रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं तो दूसरी तरफ शायर राणा की तबीयत खराब होने की जानकारी भी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक वह अपना इलाज कराने के लिए दिल्ली, एम्स जाने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर लोग कस रहे हैं तंज: ऐसे में अब लोग सोशल मीडिया पर मुनव्वर राणा पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने ट्विटर पर लिखा कि “मुनव्वर राणा जी यूपी छोड़ने की तैयारी है?” रवि सोनी नाम के यूजर ने लिखा कि “आपकी बात सही है मुनव्वर राणा जी, परिणाम आ चुके हैं और आपको कहां जाना है जल्दी से प्रस्थान कीजिए।” नीति नाम के यूजर ने लिखा कि “मुनव्वर राणा की यूपी का इलेक्शन रिजल्ट देख कर तबीयत खराब हो गई, यूपी सरकार ने उनको सुरक्षा मुहैया भी कराई है।”
कर्मा नाम के ट्विटर हैडल से लिखा गया कि “चुनाव नतीजे से पहले ही मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत खराब खराब हो गई है। 3 दिन से घर पर ही उपचार चल रहा है। मुनव्वर राणा ने वादा किया था कि अगर दोबारा भाजपा सरकार बन जाएगी तो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद मुनव्वर राणा ने मीडिया से दूरी बना ली है और कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।”
आशीष नाम के यूजर ने लिखा कि “टिकट तो फिर भी सही है मिल जाएंगे लेकिन मुनव्वर राणा नहीं मिल रहे हैं कहां चले गए?” तारकेश्वर अमृत नाम के यूजर ने लिखा कि “उत्तर प्रदेश की विधानसभा के चुनाव में बड़बोलेपन के शिकार दो लोग हुए हैं। एक हैं मशहूर शायर मुनव्वर राणा और दूसरे हैं मुख्तार अंसारी के लड़के अब्बास। अभी ये सोच रहे होंगे कि पता नहीं उस समय दिमाग में क्या आया कि मैने ऐसा बोल दिया, काश मैं ना बोला होता।”
उरूसा राणा को मिले नोटा से भी कम वोट: वहीं मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा को भी चुनाव में बड़ा झटका लगा है। उरूसा उन्नाव की पुरवा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान उतरीं में लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्हें नोटा से भी कम वोट मिले हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, उरूसा राणा को 1876 वोट मिले हैं जबकि नोटा का बटन दबाने वालों की संख्या 2608 है। सोशल मीडिया पर लोग उरूसा को भी ट्रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि उरूसा CAA के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में आई थीं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News