#Miss universe is fighting with Celiac Disease gave answer to troller for body shaming her-इस बीमारी से जूझ रही हैं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, लोग बनाने लगे बढ़े वजन का मजाक तो ऐसे दिया जवाब : Rashtra News
भारत को पूरे 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब दिलवाने वाली हरनाज कौर संधू पहले से काफी बदल गई हैं। मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का वजन अचानक से काफी बढ़ गया है। जिसे लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। चंडीगढ़ में हुए एक कार्यक्रम में हरनाज ने इस बारे में बात की और बताया कि वो सीलिएक रोग (Celiac disease) से जूझ रही हैं। जिसके कारण उनका वजन बढ़ रहा है। हरनाज ने अपनी कंडीशन के बारे में बात करते हुए ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
हरनाज ने कहा, ”मैं उनमें से हूं जिसे पहले लोग बहुत ज्यादा पतली कहकर चिढ़ाया करते थे और अब कहते हैं कि वो मोटी है। मेरी बीमारी के बारे में कोई नहीं जानता, मैं आटा नहीं खा सकती और कई ऐसी चीजें हैं जिनसे मुझे परहेज करना पड़ता है।
हरनाज कौर संधू ने कहा कि वो हमेशा अपनी त्वचा और शरीर को लेकर कॉन्फिडेंट रही है। उन्होंने कहा, “मैं उन साहसी और आत्मविश्वास से भरी लड़कियों में से एक हूं, जो मानती हैं कि भले ही मैं मोटी हूं, भले ही मैं पतली हूं, ये मेरा शरीर है, मैं खुद से प्यार करती हूं।”
बता दें कि हाल ही में हरनाज ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया और शिवन और नरेश शो के लिए हॉल्टर नेक वाला गाउन पहना था। इस गाउन को उन्होंने जॉन जैकब्स के सनग्लासेस के साथ पेयर किया था। इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए। जिनपर लोगों ने उनके बढ़े वजन को लेकर काफी ट्रोल किया।
क्या है ये बीमारी: सीलिएक रोग एक ऐसी बीमारी है, जिसमें रोगी का इम्यून सिस्टम शरीर के विपरीत काम करने लगता है। इस कंडीशन में ग्लूटेन का सेवन छोटी आंत को नुकसान पहुंचा सकता है। जिसके कारण गेहूं के आटे या गेहूं से बनी कोई भी चीज का सेवन नहीं किया जाता है।
Miss Universe 2021: हरनाज़ संधू एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी हैं आगे, 21 साल बाद भारत की झोली में आया फिर से ताज
सीलिएक रोग से कुपोषण, हड्डियों कमजोर होना, प्रजनन संबंधी समस्याएं, तंत्रिका संबंधी रोग और कभी-कभी कैंसर होने का भी खतरा होता है। विशेषज्ञों की मानें तो भारत में 6 से 8 मिलियन लोग इस बीमारी से प्रभावित हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News