नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के शिक्षकों के पढाने के तौर-तरीकों को दूसरे मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट 500 रूपये में सीख सकते हैं। बेशक यह बात चौंका देने वाली लगे लेकिन ऎसा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बंगलुरू की ओर से चलाए जाने वाले एक ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से होने जा रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने कुछ समय पूर्व आईआईटी, आईआईएम एवं अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कहा था कि वे मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स शुरू करें जो नि:शुल्क हों और सभी के लिए उपलब्ध रहें। इसी कडी में आईआईएम बंगलुरू ने शिक्षकों के लिए एक विशेष कोर्स तैयार किया है।
इस कोर्स के लिए शिक्षकों से नामांकन मांगे गए हैं और मार्च से नामांकन की शुरूआत हो जाएगी। यह कोर्स अगले महीने से शुरू हो जाएगा। आईआईएम बंगलुरू के निदेशक डॉ सुशील बछानी ने बताया कि तीन विषयों पर शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। एक इंटरनेशनल बिजनेस एनवायरनमेंट एवं ग्लोबल स्ट्रेटजी, दूसरे इनोवेशन एंड आईटी मैनेजमेंट और तीसरा इंट्रोडक्शन टू पीपल मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया जाएगा। इन कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक बाद में दूसरे शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दे सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह कोर्स छोटे एवं मध्यम स्तर के बी स्कूलों के शिक्षकों के लिए उपयोगी होगा।