#Lock Uup Mandana karimi reveals she was in a relationship with ace director after her seperation-मंदाना करीमी का खुलासा- तलाक के बाद नामी डायरेक्टर संग थीं रिलेशन में लेकिन प्रेग्नेंसी में…सुन रो पड़ीं कंगना रनौत : Rashtra News
कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ स्ट्रीम होने के साथ ही सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुके हैं। शो में आए दिन हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं। जजमेंट डे पर कई कंटेस्टेंट अपने जीवन के बड़े राज से पर्दा हटा चुके हैं। अब मंदाना करीमी ने बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनकर शो की होस्ट कंगना रनौत भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
रविवार के एपिसोड में दिखाया गया कि मंदाना करीमी, पायल रोहातगी, सायशा शिंदे और शिवम शर्मा को सबसे कम वोट मिले। उन सभी को अपने डार्क सीक्रेट के बदले खुद को सेफ करने का मौका मिला। जिसमें पायल, सायशा और शिवम बजर बजाने से चूक गए और मदाना ने सबसे पहले बजर दबाते हुए खुद को बचाने में कामयाब रहीं।
मशहूर डायरेक्टर के साथ रिलेशनशिप में थीं मंदाना: अपने सीक्रेट रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए मंदाना ने बताया कि उनका एक मशहूर डायरेक्टर के साथ रिश्ता था। हालांकि एक्ट्रेस ने उनका नाम नहीं बताया। मंदाना ने बताया कि ये रिश्ता तब शुरू हुआ जब वो अपने एक्स हसबेंड से अलग हुई थीं।
फूट-फूटकर रोईं मंदाना: मंदाना ने कहा,”मैं उस डायरेक्टर के साथ रिलेशनशिप में थी जो महिलाओं के अधिकार की बात करता है। वो कई लोगों के लिए आदर्श है। हम लोगों ने बच्चे को लेकर प्लान किया और जब ऐसा हुआ..” ये बोलकर एक्ट्रेस रोने लगीं। आगे उन्होंने कहा कि मेरे लिए सब बर्बाद हो गया। मंदाना के इस खुलासे ने सबको रुला दिया।
शादीशुदा हैं मुनव्वर: केवल मंदाना ही नहीं इस शो में कई बड़े राज सबके सामने आए हैं। हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की जिंदगी की सबसे बड़ी सच्चाई दुनिया के सामने आई है। मुनव्वर ने खुद बताया कि वो शादीशुदा हैं और उनका तीन साल का एक बेटा भी है। उन्होंने ये तक कहा कि वो उन दोनों के लिए ही शो में आए हैं। हालांकि मुनव्वर कुछ सालों से अपनी पत्नी और बच्चे से अलग रह रहे हैं।
पायल रोहातगी ने किया था वशीकरण: इसके अलावा पायल रोहातगी भी हैरान कर देने वाला खुलासा कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि काम के लिए उन्होंने वशीकरण का सहारा लिया था। उन्होंने एक प्रोजेक्ट में काम करने के लिए प्रोड्यूसर के लिए वशीकरण पूजा करवाई थी।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News