#Lock Up Finale know how much is the prize money where to watch performances who will be the guest- शो जीतने वाले को मिलगी मोटी रकम, जानिए कितनी है प्राइज मनी, कौन होंगे गेस्ट? : Rashtra News
पॉपुलर शो लॉक अप (LockUpp) को बस कुछ घंटों बाद उसका विजेता मिल जाएगा। कंगना रनौत का रियेलिटी शो लॉक अप का फिनाले कुछ ही घंटों में शनिवार (07 मई) को होने वाला है। शो जब शुरू होने वाला था तो लॉक अप के पहले सीजन को लेकर काफी कयास थे कि सक्सेसफुल होगा भी या नहीं, पर आपको जानकर हैरानी होगी कि ये शो हिट साबित हुआ है। बता दें कि एकता कपूर द्वारा बनाएं गए इस शो ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
70 दिनों के इस पूरे शो को कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया गया, यह रियलिटी शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्सप्लेयर पर प्रसारित होता है। फिनाले को एंटरटेनिंग बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। शो के एक्स कंटेस्टेंट्स और फाइनलिस्ट स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे। आइए जानिए ग्रैंड फिनाले से जुड़ी सारी बातें-
यहां होगा शो का प्रसारण: फिनाले में कंगना रनौत अपनी दमदार होस्टिंग से शो में चार चांद लगाने वाली हैं। लॉक अप का ग्रैंड फिनाले शनिवार यानी 7 मई को होगा। फिनाले की टाइमिंग रात 10। 30 बजे की रखी गई है। वहीं शनिवार को इसका ग्रैंड फिनाले ALTBalaji और MX Player पर प्रसारित होगा। वहीं शो के गेस्ट के रूप में बादशाह आएंगे। जबकि इसी दौरान कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ को भी प्रमोट करती दिखेंगी।
फिनाले में पहुंचे 6 कंटेस्टेंट: जब यह शो शुरू हुआ था तो इसमें 20 कंटेस्टेंट आए थे। जबकि फाइनलिस्ट के तौर पर सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बन पाए हैं। जिसमें मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा, पायल रोहतगी, प्रिंस नरूला, शिवम शर्मा और आजमा फलाह हैं। इन 6 में से प्रिंस नरूला, आजमा फलाह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं। बता दें कि शो में ग्रैंड फिनाले वीक के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस में तेजस्वी प्रकाश ने वॉर्डन बनकर जेलर करण कुंद्रा को ज्वॉइन किया है।
कौन जीतेगा शो: लॉकअप का पहला सीजन का विजेता कौन हो सकता है, इसको लेकर सिर्फ कयास लगाए जा सकते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर को फिनाले से पहले ही विनर घोषित कर दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर टॉप-3 लिस्ट में अंजलि अरोड़ा, पायल रोहतगी और मुनव्वर फारुकी का नाम है। जहां तक प्रिंस नरूला का सवाल है, उन्हें शो में एक प्रतियोगी के रूप में नहीं बल्कि ‘संकटमोचक’ के रूप में भेजा गया था।
लॉकअप शो के विजेता को मिलेंगे इतने पैसे: जैसा कि अभी तक लॉकअप के निर्मताओं ने पुरस्कार राशि का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने ये इस बतात की घोषणा नहीं की है कि लॉकअप जीतने वालों को कितना प्राइज मनी मिलेगा। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कयास लगाए जा रह हैं कि पुरस्कार राशि 5-25 लाख रुपये के बीच की राशि हो सकती है। ट्रॉफी के अलावा, विजेता को अन्य प्रायोजित उपहार भी मिल सकते हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News