नई दिल्ली। शिवरात्रि पर्व निकट है और इधर गुजरात के भुज में संदिग्ध नाव बरामद होने के बाद आईबी ने राज्य में आतंकियों के घुसपैठ को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। शनिवार को जारी अलर्ट में कहा गया है कि लश्कर के 8-10 आतंकी हिंदुस्तान में दहशत फैलाने के मकसद से घुस सकते हैं। दहशतगदोंü के निशाने पर सोमनाथ और द्वारका जैसे समुद्र से जुडे बडे मंदिर हैं।
बता दें,शनिवार सुबह ही भुज में एक पाकिस्तानी नौका लावारिस हालात में मिली थी। सुरक्षाबलों ने भुज में आर्मी कैंप के बाहर एक संदिग्ध शख्स को भी गिरफ्तार किया है। इस शख्स के मोबाइल से सुरक्षाबलों को कुछ तस्वीरें बरामद हुई हैं जो प्रतिबंधित क्षेत्र की हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्मी इंटेलिजेंस की टीम गिरफ्तार शख्स से लगातार पूछताछ कर रही है।