#Ladies Gang had a lot of fun at Anil Ambani son wedding eyes fixed on the Bachchan family See unseen photos- अनिल अंबानी के बेटे की शादी में ‘लेडीज गैंग’ ने की खूब मस्ती, बच्चन परिवार पर टिक गईं निगाहें; देखें अनसीन Photos : Rashtra News
टीना अंबानी अपने लाडले का सेहरा सजाती नजर आ रही है। उन्हें ऐसा करता देख अनिल अंबानी और बेटा अंशुल अंबानी मुस्कराते हुए देख रहे हैं। नीचे देखें अनसीन फोटोज…
टीना अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अनमोल और कृषा शाह की शादी के महीनों बाद शादी की कुछ अनदेखी फोटो शेयर की है। शादी की इस खास तस्वीर में आप अंबानी परिवार की तीन बहूओं को एक साथ देख सकते हैं। वहीं दुल्हनिया कृषा अपनी सास टीना अंबानी और बड़ी सास कोकिलाबेन अंबानी के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं।
तस्वीर में साफ तौर देखा जा सकता है कि बच्चन परिवार भी शादी में शामिल हुआ था। एक फोटो में अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा, पोती नव्या नवेली नंदा, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटे अभिषेक और पोती आराध्या के साथ हैं। वहीं शादी के कुछ दिनों बाद श्वेता बच्चन नंदा ने शादी की कुछ फोटो शेयर की थी।
तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या पिंक कलर में ट्विनिंग करती हुए नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करे हुए टीना अंबानी ने लिखा कि दोस्तों और परिवार के आशीर्वाद से अनमोल और कृषा के लिए एक नया अध्याय शुरू हो चुका है।
वहीं अनमोल और कृषा की शादी में गठबंधन की रस्म उनकी कजिन ईशा अंबानी ने किया। इस तस्वीर को भी बेहद पसंद किया जा रहा है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि इस दौरान ईशा बेहद खुश दिखाई दे रही हैं। अनमोल के इस ग्रैंड वेडिंग की फोटोज को देखने के बाद हर कोई शादी की चमक-दमक के चर्चे कर रहा है।
शादी में अंबानी परिवार की बहू बेटियां हीरे के गहनों से सजी हुई हैं, वहीं फैशन एक्सपर्ट्स के बीच कृषा के ब्राइडल लुक के खूब चर्चे हुए थे। बता दें कि कृषा का हैवी ब्राइडल लहंगा अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया है, जो लोगों को बेहद पसंद आ है। टीना और अनिल अंबानी न्यूली वेड कपल पर जमकर प्यार लुटाते दिखाई दिए।
आपको बता दें कि उद्योगपति अनिल अंबानी और पत्नी टीना के बेटे लाडले बेटे अनमोल अंबानी की पिछले महीने शादी हुई थी। लंबे समय तक डेटिंग के बाद अनमोल और कृषा ने शादी के बंधन में बंध गए, इससे पहले दोनों ने अपने रिलेशन को सीक्रेट ही रखा था।
अभी हाल ही में टीना अंबानी ने अपनी बहनों के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके शादी कि कुछ फोटो शेयर की थी। इससे पहले शेयर की तस्वीर में टीना अंबानी ने लिखा है- बेटी का स्वागत है। आपके घर में आने से रौनक बढ़ गई है। अनमोल की ज़िंदगी की शुरुआत एक नई ऊर्जा के साथ हो गई है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News