#kumar vishwas video viral between Hindi language dispute between ajay devgan and sudeep kiccha- आप चाहते हैं कि दक्षिण के लोग आपको पढ़ें तो….हिंदी विवाद के बीच वायरल हो रहा कुमार विश्वास का ये VIDEO : Rashtra News
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और साउथ एक्टर सुदीप किच्चा के बीच हिंदी को लेकर शुरू हुई बहस पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। साउथ के कई नेताओं ने अजय देवगन की खिंचाई की है। इसी बीच मशहूर कवि कुमार विश्वास का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कह रहे हैं कि अगर आप चाहते हैं कि साउथ के लोग आपको पढ़ें तो आपको भी उन्हें पढ़ना होगा…जानना और समझना होगा।
वीडियो में कुमार विश्वास कह रहे हैं,” हिंदी वाले अगर चाहते हैं कि आपको दक्षिण में पढ़ा जाए तो ये जरूरी है कि आप भी तिरुवल्लुवर को पढ़ें। हम बात करते हैं हिंदी और अंग्रेजी के सामंजस्य की लेकिन हमारी देशी भाषाओं में ही सामंजस्य नहीं है। हिंदी में वर्चस्व है बड़ी मां का, बाकी भाषाएं ये छोटी मौसियां हैं जो गरीब घरों में ब्याही गई हैं। ये क्या बात है?”
कुमार विश्वास ने वीडियो में पुराना किस्सा याद करते हुए बताया कि उन्होंने कई साल पहले NIT दुर्गापुर में एक शो किया था। जहां उनसे कहा गया था कि पैसे कम ले लो, यहां बांगला लोगों का ज्यादा वर्चस्व है और वो हिंदी के कवि को आने ही नहीं देना चाहते। उनको सुनाने के लिए मैंने सोचा कि कविताओं को म्यूजिकल बनाओ। कुछ नहीं तो इन्हें म्यूजिक तो समझ आएगा।”
क्या है हिंदी भाषा विवाद: दरअसल साउथ इंडियन एक्टर सुदीप किच्चा ने एक इवेंट में कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है। जिसके बाद अजय देवगन ने ट्विटर के जरिए उनसे सवाल किया था कि अगर हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्में हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हो? दोनों की इस बहस ने देखते ही देखते सियासी मोड़ ले लिया। साउथ के तमाम नेताओं ने अजय देवगन की खिंचाई की। कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री भाजपा के बसवराज बोम्मई ने भी इस मामले में टिप्पणी की।
कर्नाटक के पूर्व सीएम और जनता दल ( सेक्यूलर ) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा,”अभिनेता किच्चा सुदीप का ये कहना सही है कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है। उनके बयान में गलती खोजने की कोई बात नहीं है। अभिनेता अजय देवगन स्वभाव में न केवल हाइपर हैं बल्कि अपने अजीब व्यवहार को भी दर्शाते हैं।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News