#Kumar vishvas shared mla gurpreet goggi video on twitter-कुमार विश्वास ने शेयर किया आप विधायक का वीडियो, लोग करने लगे ऐसे सवाल : Rashtra News
मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल पर आप विधायक का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने एक पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें लुधियाना पश्चिम आप विधायक गुरप्रीत गोगी आलीशान कार में बैठते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि गुरप्रीत गोगी कैसे नामांकन के समय स्कूटर पर घूम रहे थे और अब वो महंगी गाड़ी में ठाठ से घूम रहे हैं।
कुमार विश्वास द्वारा शेयर किए इस वीडियो पर तमाम लोगों ने अलग-अलग प्रकार के कमेंट्स किए हैं। कुमार विश्वास का नाम भी आप के साथ जुड़ा है, इसलिए कई लोगों ने उनपर भी तंज कसा है। अंशुल सिंह चौहान नाम के यूजर ने लिखा,”किस पार्टी के हैं ये भी बता दो। नाम बताने में शर्म आ रही है क्या?” गुनीत ने लिखा,”स्कूटर पर मफलर नहीं दिख रहा।”
स्पैनडन नाम के हैंडल से कमेंट किया गया,”पूरी आप पार्टी ही नौटंकी की दुकान है, केजरीवाल ने दिल्ली में कहा था, चुनाव नहीं लडूंगा , कोई राजनैतिक पद नहीं लूंगा, कोई VIP गाड़ी नहीं लूंगा अपने वैगन आर में ही चलूंगा। ठग की सफलता का श्रोत ही लालच होता है, वो लालच का फंदा फेंकता है जनता फंसती जाती है।”
आभा सिंह परिहार ने लिखा,”नेता बनने का ये ही फायदा है, आग लगेंगे बस्ती में, हम रहेंगे मस्ती में।” सनी सतीष कुमार ने लिखा,”इसे कहते हैं दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करना।”
लियो नाम के यूजर ने लिखा,”बेचारे कुमार विश्वास, खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे।” अमरजीत सिंह ने लिखा,”इन्होंने पंजाबियों का बेवकूफ बनाया है।” शशांक पांडे ने मजे लेते हुए लिखा,”मतलब आम आदमी कार इस्तेमाल नहीं कर सकता क्या?”
बता दें कि कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ते। कुमार विश्वास AAP का मुख्य हिस्सा रहे हैं, लेकिन पार्टी के आलाकमान से नाराज चल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल और कुमार के बीच कई मुद्दों को लेकर बहस छिड़ती रहती है। आप के विधायक और कुमार विश्वास भी ट्विटर के जरिए एक दूसरे को घेरते रहते हैं।
पंजाब में विधानसभा चुनाव के पहले कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल और खालिस्तान के बीच कनेक्शन होने की बात कही थी। जिसके बाद दोनों के बीच ट्विटर के जरिए लंबे समय तक जंग चली। पंजाब में आम आदमी पार्टी जीतने के बाद लोगों ने कुमार विश्वास को जमकर घेरा था।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News