#Krk support arvind kejriwal in mcd action in jahangirpuri says do not blame Kejriwal-केजरीवाल को दोष न दें, उनके पास कोई पावर नहीं- बॉलीवुड एक्टर ने दिल्ली CM का किया बचाव, लोग करने लगे खिंचाई : Rashtra News
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद अब एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेर रहे हैं। इस मामले में अब बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान उनके समर्थन में आए हैं। एक्टर का कहना है कि अरविंद केजरीवाल का कोई दोष नहीं है, क्योंकि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के हिसाब से काम करती है।
केआरके ने लिखा,” लोगों को दिल्ली में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के लिए अरविंद केजरीवाल को दोष नहीं देना चाहिए। क्योंकि केजरीवाल के पास पावर नहीं है। पुलिस केंद्र सरकार के अंदर आती है।” इसपर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
मुस्तैक खान ने लिखा, ”आवाज तो उठा सकता है ना विरोध तो कर सकता है। सबसे बड़ी बात जिसके वजह से वो और उसकी पार्टी मशहूर हुई थी, धरना दो दे सकता है ना। बात करता है, दोनों भाजपा और आप एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं चुनाव के वक्त सबित हो चुका है।” अमजद मरूफ ने लिखा,”लेकिन बुलडोजर का इस्तेमाल करने वाली एमसीडी केजरीवाल के अंदर ही आती है।”
इकराम आलम ने लिखा,”दोस्त अगर सीएम के पास सत्ता नहीं है, तभी उसके सभी सांसद और विधायक जहांगीरपुरी के मुसलमानों को “बांग्लादेशी / रोहिंगिया” कह रहे हैं। इस तरह के बयान से पूरे भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा होगी। AAP केवल बांग्लादेश से मुसलमानों की संख्या जानना चाहती थी, इसलिए अप्रत्यक्ष रूप से CAA/NRC लागू करने के लिए कह रही थी।”
लोकतंत्र खत्म होने वाला है: केआरके ने एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ”सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी दिल्ली में बुलडोजर रोकने के लिए काफी नहीं था। अब आप सोच सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है? लोकतंत्र और न्यायपालिका जल्द ही खत्म हो जाएगी और पूर्ण तानाशाही लागू की जाएगी।”
इसपर दर्शन नाम के यूजर ने लिखा,”जनता ऐसा नहीं होने देगी।” ऋषिकेश ने लिखा,”आप को तानाशाही देश में रहने की आदत है सर, जैसे की यूएई..क्यो चिंता कर रहे हैं इतना।”
नेता ने किया था कॉल: केआरके ने अन्य ट्वीट में लिखा है,”एक राजनेता ने मुझे दिल्ली से कॉल किया और कहा- भाई साहब दिल्ली मैं एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं। एमसीडी अभी भाजपा के अंडर में है। तो बीजेपी न फिर से एमसीडी इलेक्शन जीतने हैं। तो कुछ करना पड़ेगा, ऐसे कौन वोट देता है? सही बात है।”
ये सब केआरके ने अंग्रेजी में लिखा। जिसपर कलॉल सिंह ने लिखा,”भाई साहब! आप हिंदी में ही लिखा करो। आपकी विलायती अंग्रेजी में कहानी पूरी समझ नहीं आती, भूल चूक माफ।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News