#KRK shared an old video of PM Modi and said i trust him as he speaks the truth only-प्रधानमंत्री महंगाई का ‘म’ बोलने को तैयार नहीं…PM का पुराना वीडियो शेयर कर बोले एक्टर- मोदी जी हमेशा सच बोलते हैं.. : Rashtra News
महंगाई के मसले पर पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर है। पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी को लेकर सरकार की आलोचना हो रही है। इसी बीच पीएम का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो साल 2013 का बताया जा रहा है। इस वीडियो में वे तत्कालीन पीएम को महंगाई के मसले पर ही खरी-खोटी सुना रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वीडियो को शेयर करते हुए उनपर तंज कसा है।
अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए केआरके ने लिखा,’मुझे मोदी जी पसंद हैं क्योंकि वो हमेशा सच बोलते हैं। ये वीडियो देखो वो 100 प्रतिशत सच बोल रहे हैं।’ बता दें मोदी का ये वीडियो तब का है जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हुआ करते थे और नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री।
इस वीडियो में पीएम मोदी बोल रहे हैं,”आप मुझे बताइये, अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो गरीब क्या खाएगा। प्रधानमंत्री महंगाई का ‘म’ बोलने के लिए तैयार नहीं है। इनका अहंकार इतना है महंगाई के लिए एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं। मरो तो मरो आपका नसीब। गरीब के घर में चूल्हा नहीं जलता है, बच्चा रात-रात रोता है, मां आंसू पीकर सोती है।’
केआरके के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। अयाज नाम के यूजर ने अखबार की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बजट और नौकरियों की जानकारी दी गई है। उन्होंने लिखा,”काश आज मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री होते तो महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार की ईट से ईट बजा देते।” इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा,”पीएम मोदी को सीएम मोदी की सुननी चाहिए।”
राहुल बिरला ने लिखा,”मोदी जी, आपको और साथी नेताओं को आपके पुराने वीडियो जरूर देखने चाहिए।” श्रीरमन ने लिखा,”अगर कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार में इस तरह के पुराने वीडियो स्क्रीन पर चलाती तो कुछ राज्यों में चुनाव जीत जाती।” प्रियंका ने लिखा,”मोदी अपने वादों को कब पूरा करेंगे।” भारत ने लिखा,”वाह मोदी जी वाह! 2013 में आपने सौ टके की बात की है। लेकिन अब तो 2022 चल रहा है.?”
बीजेपी पर लगाया था आरोप: आपको बता दें कि बीते दिनों केआरके ने बीजेपी पर देश को हिंदू-मुसलमान में बांटने का आरोप लगया था। भाजपा के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अब देश की जनता को किसी चीज से मतलब नहीं है, बस सभी हिंदू-मुस्लिम करने में उलझे हैं। भाजपा ने देश की जनता को यही दिया है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News