#KRK Review film dasvi says kumar vishvas should not write film script he should only focus on poems-कवि हो कविता ही लिखो- ‘दसवीं’ देख बॉलीवुड एक्टर ने कुमार विश्वास को दी नसीहत, लोगों ने कर दी खिंचाई : Rashtra News
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने फिल्म ‘दसवीं’ देखने के बाद ट्विटर पर अपनी राय दी है। उन्होंने इस फिल्म के कई कमियां निकाल दी है। क्योंकि इस फिल्म की स्क्रिप्ट और डायलॉग मशहूर कवि कुमार विश्वास ने लिखे हैं तो एक्टर ने उनपर निशाना साधा है। इसी के साथ केआरके ने फिल्म के डायरेक्टर को भी नसीहत दी है।
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ”फिल्म दसवीं देखी और इसे केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होना चाहिए। डॉक्टर कुमार विश्वास, भाई कवि हो कविता लिखा। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखना अलग काम है, जिसका आपसे कुछ लेना-देना नहीं है। डायरेक्टर तुषार जलोटा साहब, बेहतर होता फिल्म डायरेक्ट करने से पहले डायरेक्शन की दसवीं पास कर लेते।”
केआरके के इस ट्वीट पर लोगों ने उनकी खिंचाई करना शुरू कर दिया है। मोहित वशिष्ट ने लिखा,”ये देखो सलाह कौन दे रहा है। भाई यही मजे चाहिए इसलिए आपको फॉलो किया हुआ है।” अनुपम बोरा ने लिखा,” आपकी राय मायने नहीं रखती। जनता को फिल्म दसवीं बहुत पसंद आ रही है। बेकार में रिव्यू करने में अपना समय बर्बाद मत कीजिए।”डिफॉल्टर नाम के यूजर ने लिखा, ”क्या भाई रोज सवेरे अपना चेहरा देख लेते हो क्या जो इतना कड़वा बोलते हो। क्या दुखी आत्मा हो तुम!”
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं’ कल यानी 7 अप्रेल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। अभिषेक के साथ इस फिल्म में निम्रत कौर और यामी गौतम मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ-साथ निम्रत की एक्टिंग भी कमाल की बताई जा रही है। यामी गौतम एक सख्त एसपी दिखाई गई हैं। उनकी एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है।
फिल्म की कहानी मुख्यमंत्री गंगाराम यानी अभिषेक बच्चन के इर्द गिर्द घूमती है। गंगाराम भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाता है, वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी बिम्मो यानी निम्रत कौर उनकी कुर्सी संभालती है। मुख्यमंत्री बनते ही बिम्मो के हावभाव एकदम बदल जाते हैं। जेल में गंगाराम को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि गंगाराम केवल 8वीं पास है तो यामी गौतम गंगाराम को कुर्सी बनाने का काम देती है। जिसके बाद वो जेल के अंदर ही दसवीं करने का फैसला लेते हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News