#Kohli trembles in front of big scores Bollywood actor kamal rashid khan joked people started pulling- बड़े स्कोर के सामने कोहली कांपने लगते हैं- बॉलीवुड एक्टर ने उड़ाया मजाक, लोग करने लगे खिंचाई : Rashtra News
फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता के तौर पर कुछ खास न कर पाने वाले फिल्म क्रिटक्स बने कमाल आर खान आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा बयान देते हैं, जिससे वो सुर्खियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले कमाल आर खान हर किसी के बारे में कुछ न कुछ बोलते ही रहते हैं।
केआरके का एक रिकार्ड ये भी है कि आज तक उन्होंने किसी एक भी बॉलीवुड फिल्म का पॉजिटिव रिव्यू नहीं दिया है। जहां मंगलवार को उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख पर तंज कसा था, अब वहीं क्रिकेटर विराट कोहली पर निशाना साधा है।
कमाल राशिद खान वैसे लोगों को बिना नाम के टारगेट करते हैं, लेकिन आजकल वह सीधे नाम लेकर लोगों पर तंज कस रहे हैं। पॉलिटिकल और बॉलीवुड पर ट्वीट करने के बाद अब केआरके अब क्रिकेटर के ऊपर भी तंज कसने में खुद को पीछे नहीं रखना चाहते हैं। कमाल आर खान के इस ट्वीट के बाद विराट कोहली के फैन्स नें उन्हें आड़े हाथों लिया है।
बता दें कि भारत में आईपीएल का सीजन चल रहा है और मंगलवार को #CSKvsRCB में मैच था, जिसको लेकर फैन्स के बीच पहले ही अपने-अपने टीम को लेकर भिड़ंत हैं, वहीं केआरके ने विराट के खिलाफ ट्वीट करके सोशल मीडिया पर वाद-विवाद को बढ़ा दिया है। इससे पहले भी कई बार अपने ही ट्वीट के कारण केआरके को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “विराट कोहली के साथ यह हमेशा से दिक्कत रही है कि वह प्रेशर में मैच नहीं खेल पाते हैं, जब भी विपक्षी टीम बड़ा स्कोर बनाती है, कोहली की टांगे कांपने लगती हैं। ठीक ऐसा ही आज हुआ। #CSKvsRCB #IPL2022”
इसके ट्वीट के बाद विराट कोहली के प्रशंसकों ने केआरके को आड़े हाथों लेते हुए एक ने लिखा कि इसे योगी बाबा के पास भेज दो इसका इलाज वहीं ठीक होगा। इसके बाद एक यूजर ने लिखा कि एक्टर के बाद फिल्म क्रिटिक और अब क्रिकेट एक्सपर्ट। वहीं अनुराग नाम के एक यूजर ने लिखा, “70 शतक तो उसने वीडियो गेम में बनाया है…है ना?? या वो भी शायद… वो 50 या 100 रन चेस कर रहा था वो ?? है ना भाई ?? ठीक है पब्लिसिटी चाहिए लेकिन अपनी लीजेंड्स की थोड़ी तो इज्जत करो करो भाई..”
एक फैन ने लिखा कि देशद्रोही भी प्रेशर में बनाई थी क्या जो चली नहीं और दूसरों के बारे में बात करना छोड़ दे अपना रिकार्ड और जिसके बारे में बोल रहे हो उसका रिकार्ड देखो। वहीं एक यूजर ने लिखा कि हर सफल व्यक्ति से नफरत करना तुम्हारी आदत बन चुकी है, कम से कम रमजान के महीने में तो कुछ अच्छा काम किया करो।
बता दें कि इसके पहले केआरके ने विराट कोहली को अनलकी बताते हुए लिखा था, ”भाई विराट कोहली, मुझे लगता है कि आप आरसीबी के लिए बदकिस्मत हैं। तो बेहतर होगा कि आप अगले 6 मैच तब तक न खेलें जब तक #RCB प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर लेती।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News