#Kirron Kher shared a picture with Jaya Bachchan in Parliament House and said Nice to meet you – किरण खेर ने जया बच्चन के साथ शेयर की तस्वीर तो लोग करने लगे ऐसे कमेंट : Rashtra News
संसद भवन में सभी पार्टियों के नेताओं की मुलाकात होना तो आम बात है लेकिन कभी-कभी कुछ सासदों की आपस में हुई मुलाकात चर्चा का विषय बन जाती है। कुछ दिन पहले ही अमित शाह और पी चिदंबरम की मुलाकात की तस्वीर सामने आई थी और अब सांसद किरण खेर और सांसद जया बच्चन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
संसद भवन में हुई दोनों के बीच मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए किरण खेर ने लिखा कि ‘संसद में इतने लंबे समय बाद जया से मिलकर अच्छा लगा।’ किरण खेर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
तेजस्वी नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘मतभेद होना चाहिए लेकिन मनभेद नहीं।’ पबित्रा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अच्छा है कि आपने परमिशन लेकर ही फोटो खींचा होंगा।’ दीपक नाम एक यूजर ने लिखा कि ‘किरण जी, जरा जया बच्चन जी का दिमाग ठीक कीजिये, बहुत उल्टा बोलती हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कृपया एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें महोदया। कुछ नकारात्मक चीजें संचारित होती हैं और हम हमेशा आपके अच्छे स्वास्थ्य और दिमाग के लिए प्रार्थना करते हैं। अपना ध्यान रखना।’
रूद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। राजनीति इनका व्यवसाय है ना कि काम।’ अभिनव वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘थोड़ी सद्बुद्धि और शांत स्वभाव भी ट्रांसफर कर दीजिए इनको।’ वंशी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये बहुत जल्दी श्राप दे देती हैं तो इनसे थोड़ा बचकर रहिएगा।’
प्रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘उनके आगे थाली मत रख देना वरना जया जी थाली में छेद कर देगी।’ रॉकी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘प्लीज मैडम इनसे दूर रहे वरना जनता आपसे दूर हो जायेगी।’ हरीश तिवारी ने लिखा कि ‘कहीं जया जी ये ना कह दें कि मै श्राप देती हूं बीजेपी वाली किरण खेर अब पार्लियामेंट में ना आ पाएं।’
बता दें कि जया बच्चन साल 2004 से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में सदस्य हैं। वहीं, किरण खेर चंडीगढ़ से भाजपा की लोकसभा सदस्य हैं। किरण खेर मल्टीपल मायलोमा का ट्रीटमेंट करने के काफी समय बाद पार्लियामेंट और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सेट पर वापस लौटी हैं।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News