#KGF Chapter 2 OTT Release kgf became 2nd highest earned film-KGF Chapter 2 OTT Release: ओटीटी पर जल्द स्ट्रीम होने वाली है KGF-2, दुनियाभर में तोड़ चुकी है रिकॉर्ड : Rashtra News
सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म ‘केजीएफ 2 जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक ये फिल्म 27 मई 2022 को ओटीटी पर आ सकती है। हालांकि स्ट्रीमिंग डेट की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। लेकिन ‘केजीएफ 2’ के डिजिटल राइट्स बेच दिए गए हैं। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकती है।
बॉक्सऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड: बता दें कि कन्नड़ सुपरस्टार यश की ये फिल्म कमाई के मामले में एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। आंकड़ों की मानें तो केजीएफ देश की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।
21 दिनों में की ताबड़तोड़ कमाई: केजीएफ-2 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं, फिल्म रिलीज होने के महज 21 दिन के भीतर वर्ल्डवाइड 1054.85 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 373.30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं देशभर में फिल्म 752.9 करोड़ कमा चुकी है। फिल्म ने इतने कम दिनों में जो कमाई की है, उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म देश की पहली सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है।
बताया जा रहा है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स भी काफी महंगे बिके हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फिल्मम के ओटीटी राइट्स 320 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। लेकिन अब तक फिल्म के मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से इस फिल्म की ओटीटी रिलीज और राइट्स को लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
केजीएफ-2 प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट की गई है। जिसमें यश (रॉकी) मुख्य किरदार में हैं। उनके अलावा संजय दत्त ने फिल्म में विलेन का रोल किया है। श्रीनिधि शेट्टी फिल्म में यश की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। वहीं रवीना टंडन ने फिल्म में प्रधानमंत्री रमिका सेन का रोल किया है।
इस वक्त केजीएफ के अलावा हीरोपंती-2 और रनवे 34 सिनेमाघरों में छाई हुई हैं। इनमें केजीएफ-2 पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकि हीरोपंती-2 और रनवे 34 दूसरे स्थान पर हैं। दर्शकों में केजीएफ-2 का क्रेज कम नहीं हो रहा है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News