#Kejriwal government gave relaxation in the prices of liquor Kumar Vishwas did Retweet-केजरीवाल सरकार ने शराब की कीमतों में दी छूट, कुमार विश्वास ने किया RT;लोग करने लगे ऐसे कमेंट : Rashtra News
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शराब की कीमतों में एक बार फिर छूट दे दी है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर अजब-गजब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने भी शराब की कीमतों में डिस्काउंट से जुड़ी एक खबर री-ट्वीट की। जिसपर यूजर्स ने धड़ाधड़ कमेंट्स करने शुरू कर दिये। लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े करते नजर आए।
प्रियंका तिवारी नाम की यूजर ने लिखा,”और उम्मीद ही क्या की जा सकती है? पढ़ाई पर ज्ञान देते रहते हैं, कभी किताब-कॉपी पर भी छूट मिली है? दिल्ली वालो जरा सोचना जरूर।” प्रशांत शुक्ला ने लिखा,”जय हो केजरीवाल… कहेगा दिल्ली का हर शराबी। क्यों दें वोट किसी और को ‘आप’ में क्या है खराबी?”
नेहा नाम की यूजर ने लिखा,”वीर केजरीवाल ने अपने 2015 के चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो दिल्ली में 500 नए स्कूल होंगे। लेकिन उनकी सरकार ने अब तक कोई नया स्कूल नहीं बनवाया। हां, लेकिन उन्होंने 849 (नए बनाए गए 32 क्षेत्रों में) शराब की दुकानों और अब ये ऑफर दिया।”
राधिका कश्यप ने लिखा,”ये फैसला दिल्ली सरकार ने जरूर भगवंत मान की सलाह पर लिया होगा।” मनोज कुमार ने लिखा,”इस खबर पर एक गाना याद आ रहा है, जो केजरीवाल सरकार पर बहुत ही सटीक बैठता है। गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं कि “पीले-पीले ओ मोरे राजा, पीले-पीले ओ मोरे जानी।”
कई लोगों ने अरविंद केजरीवाल को एक पुराना ट्वीट याद दिलाया। जिसमें वो गांधी जी के चरखे के साथ बैठे हैं। उन्होंने लिखा था,”गांधी बनने के लिए कई जन्मों की तपस्या करनी पड़ती है। चरखा कातने की एक्टिंग करने से कोई गांधी नहीं बन जाता, बल्कि उपहास का पात्र बनता है।” इस ट्वीट को शेयर करते हुए ठक्कर नाम के यूजर ने लिखा, ”केजरीवाल का केजरीवाल के बारे में क्या विचार है देख लो।”
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने शराब की निजी दुकानों को एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) पर 25% तक की छूट दे दी है। आबकारी आयुक्त ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी थी। इस नए आदेश के साथ ही दिल्ली आबकारी नियम, 2010 की धारा 20 का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News