नई दिल्ली : शकुनि बत्रा के निर्देशन में बनी पारिवारिक फिल्म ‘कपूर एंड संस सिंस 1921’ गंभीरता के साथ-साथ हंसाने का काम भी करेगी। फिल्म में रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का अच्छा कॉम्बिनेशन है। फिल्म को यू-ए सर्टिफिकेट मिला है।
ऐसी है कहानी
फिल्म में फैमिली ड्रामा, लव ट्राएंगल के साथ-साथ परिवारिक रिश्तों में मची उथल-पुथल भी है। फिल्म में दो भाई राहुल कपूर (फवाद खान) और अर्जुन कपूर (सिद्धार्थ मल्होत्रा) अपने मॉडर्न स्टाइल्ड दादू अमरजीत कपूर (ऋषि कपूर) को हार्ट अटैक होने की खबर मिलने के कारण पांच साल बाद अपने पैतृक घर आते हैं। परिवार में हर्ष कपूर (रजत कपूर, मां (रत्ना पाठक शाह) भी हैं। फिर दोनों भाइयों के जीवन में टिया (आलिया भट्ट) को लेकर आपसी मतभेद शुरू हो जाता है। इसी के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी हुई है। हालांकि फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा का अच्छा कॉम्बिनेशन है।
इंटरवल के बाद स्लो है फिल्म
ऋषि कपूर समेत तमाम स्टार्स ने अच्छा अभिनय कर अच्छी स्क्रिप्ट के साथ पूरा इंसाफ किया है। 2 घंटे 20 मिनट की फिल्म में इंटरवल से पहले की कहानी में अच्छी कसावट है, जो हर फ्रेम के साथ आपको इंटरटेन करेगी लेकिन इसके बाद कहानी की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। फिल्म के गाने ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल’ और ‘बोलना’ पहले से चर्चित हैं। फिल्म की स्टारकास्ट को यदि पसंद कर सकते हैं तो देखना चाहिये। क्रिटिक्स फिल्म को 3/5 रेटिंग दे रहे हैं।