#kapil sharma praised pm narendra modi as he inspected 29 Antiquities returned by australia people trol him-कपिल शर्मा ने की नरेंद्र मोदी की तारीफ तो लोग बोले-क्या हुआ बदले-बदले नजर आ रहे हैं? : Rashtra News
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके सदियों पुराने पुरावशेष लौटा दिए हैं। जिनमें शिव और उनके शिष्य, शक्ति की पूजा, भगवान विष्णु और उनके रूप, जैन परंपरा, चित्र और सजावटी वस्तुएं शामिल हैं। इन सभी पुरावशेषों का निरीक्षण खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
जिसके लिए बॉलीवुड से लेकर राजनीति में शामिल लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। इसी बीच कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी पीएम मोदी का निरीक्षण करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा, ”भारत देश के अनमोल खजाने की अमूल्य निधि के फिर से स्वदेश लौटने की बहुत बहुत बधाई, अनेक शुभकामनाएं। आभार…आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी। जय भारत.. हर हर महादेव।”
कपिल के ट्वीट पर लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई करना शुरू कर दिया है। माधव शर्मा ने लिखा, जिस तरह से आपने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपने नेटफ्लिक्स के शो में राजनीति से प्रेरित दुष्प्रचार चलाया। वो हमारे दिमाग में अभी भी ताजा है। यह पीएम मोदी की छवि खराब करने और डॉ. मनमोहन सिंह को एक महान नेता के रूप में चित्रित करने का एक बहुत ही सस्ता प्रयास था।”
एचएस ने लिखा, ”करण के यहां पार्टी हुई थी, उसके बाद सबने ये निर्णय लिया है कि आप विरोध नहीं करेंगे।” भारत वंशी ने लिखा, ”क्या हो गया है बॉलीवुड को? कहीं कुछ बड़ा और भयंकर तो नहीं होने वाला आने वाले दिनों में? ऐसे बदले-बदले क्यों लग रहे हैं? चलो अच्छा है। हमें इन लोगों से थोड़े कठोर प्रश्न पूछने चाहिए। संस्कृति के विरुद्ध अगर ये कुछ करें, तो आगे से पूरे लोगों के आगे इन्हें प्रश्न पूछने चाहिए।”
चिंतन रवल ने लिखा, ”ऐसे ही सुधरते रहना पाजी। वरना बहुत आए बहुत गए। आप भी गुम हो जाओगे किसी दिन बाकी बहुत सारों की तरह। नाम ताम जाम बहुत दिन नहीं रहता, अगर हम देश की भावनाओं के साथ ना रहें।”
बता दें कि कपिल शर्मा के अलावा करण जौहर ने भी पीएम मोदी पर गर्व महसूस किया है। ट्विटर पर पीएम मोदी की वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए करण ने लिखा है कि ये गर्व वाला पल है। भारतीयों का दिल गर्व से भर गया।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News