#Kamal R khan calls virat kohli unlucky for RCB also said he should not play next 6 matches-बॉलीवुड एक्टर ने विराट कोहली को बताया RCB के लिए अनलकी बता अगले 6 मैच में आराम करने की दी सलाह, लोग करने लगे खिंचाई : Rashtra News
आईपीएल (IPL 2022) शुरू हो चुका है। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान ने अजीबो-गरीब बात कही है। उन्होंने विराट को आरसीबी (RCB) के लिए अनलकी बताया है। इतना ही उन्होंने अगले मैच में आराम करने की सलाह भी दी है। जिसके बाद लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं।
केआरके ने लिखा, ”भाई विराट कोहली, मुझे लगता है कि आप आरसीबी के लिए बदकिस्मत हैं। तो बेहर होगा आप अगले 6 मैच तब तक न खेलें जब तक #RCB प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर लेता।” इस ट्वीट के बाद लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
संगमेश जीपी ने लिखा,” भाई कमाल आर.खान आप भारत के लिए बदकिस्मत हैं। तो बेहतर होग कि आप अगले 6 साल के लिए भारत छोड़ दें। उसके बाद भारत की आर्थिक वृद्धि और भारतीयों के बीच सकारात्मक ऊर्जा देखना।”
आशी ने लिखा,”आप बॉलीवुड के लिए अनलकी हैं तो अगली बार कोई फिल्म ना करें। डेफिनेटली नॉट आकृती ने लिखा,”क्या आप आरसीबी के फैन हैं? आप हमारे बारे में इतना चिंतित क्यों हैं? अपनी टीम पर ध्यान दो ना अंकल।”
सूरज ने लिखा,”चुप रहो, मुझे लगता है तुम ही अनलकी हो बॉलीवुड के लिए। तो चले जाओ किंग कोहली इस सदी का बेस्ट बेट्समेन है। उसे किसी को ये साबित करने की जरूरत नहीं है कि वो कितना खास है। जाओ और कुछ करो ताकि आपको सुर्खियों में रहने के लिए ऐसा विवाद न करना पड़े।
वहीं हिटमैन ने लिखा,”कोहली क्रिकेट के राहुल गांधी हैं। सभी विपक्षी टीम चाहती हैं, उन्हें खेलना चाहिए।” इसपर अतुल नाम के एक यूजर ने लिखा, ”तभी तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन हैं।” हिटमैन ने रिप्लाई किया, ”उन रनों का परिणाम क्या हुआ, अब भी टीम जीरो पर ही है।”
शिवप्रताप ने लिखा,”विराट को टारगेट करना बंद करो। हर टीम कुछ विभागों में कमजोर है। सारी नीलामी समोसा और चाय खाने की है।चहल को आरसीबी ने नहीं खरीदा और हसरंग पर 10 करोड़ से ज्यादा खर्च किए।”
रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो उनके नाम आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 200 पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News