#Kamal R Khan asked Manoj Tiwari where do you act well in front of the camera or people – कहां अच्छी एक्टिंग करते हो, कैमरा या लोगों के सामने? फिल्म एक्टर ने मनोज तिवारी से पूछा सवाल तो लोग लेने लगे मजे : Rashtra News
फिल्म अभिनेता कमाल आर. खान (केआरके) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त कमाल के ट्वीट खूब चर्चा में थे। चुनाव के बीच ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि अगर भाजपा चुनाव जीती तो वह इंडिया वापस नहीं आएंगे। अब KRK ने अभिनेता और नेता मनोज तिवारी को लेकर एक ट्वीट किया है।
मनोज तिवारी को टैग कर KRK ने पूछा सवाल: कमाल आर खान ने ट्विटर पर मनोज तिवारी को टैग करते हुए पूछा कि “मनोज तिवारी जी, अब आप कैमरे की जगह लोगों के सामने एक्टिंग करते हैं। क्या लगता है कि कौन सी एक्टिंग बढ़िया है?” हालांकि कमाल खान के इस ट्वीट पर मनोज तिवारी ने कोई जवाब जवाब तो नहीं दिया लेकिन लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने लिखा “भाई कमाल खान, तुम्हें हर जगह टांग अड़ाने की बीमारी है क्या?” मीनू नाम की यूजर ने लिखा कि “मुझे लगता है कि मनोज तिवारी लोगों के सामने अच्छी एक्टिंग करते हैं।” शेख रहमान नाम एक यूजर ने लिखा कि “वह एक अच्छे अभिनेता हैं, यही वजह है कि उन्हें देशद्रोही में एक भूमिका मिली थी।” शुभम नाम के यूजर ने लिखा कि “मनोज तिवारी तो कुश्ती भी करते हैं।”
KRK और SRK में कौन बेस्ट? एक और ट्वीट में KRK ने अपने फिल्म देशद्रोही का एक सीन और शाहरुख खान के एक फिल्म का सीन शेयर शेयर करते हुए पूछा कि कौन अच्छा एक्टिंग कर कर रहा है KRK या SRK? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विकास नाम के यूजर ने लिखा कि “KRK को तो इस एक्टिंग के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए”
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं: नागराज नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि “सर, अब तक तो आपको ऑस्कर मिल जाना चाहिए था, लेकिन आप तो जानते ही हैं कि लोग अच्छी चीजों की कद्र कहां करते हैं, सब मिली भगत से फालतू फिल्मों और उसके कलाकारों को ऐसे अवार्ड दे देते हैं।” एक यूजर ने लिखा कि “इस तरह के सीन में अगर SRK हों तो लोगों को रुला देते हैं, तुम तो हंसा दे रहे हो।”
अकिल नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि “सर आपकी बराबरी तो कोई कर ही नहीं सकता, आप बेस्ट हो।” Oyebharat नाम के यूजर ने लिखा कि “जिंदा रहते भी मौत का एहसास करना है तो इस सीन को देखिए।” प्रदीप कौशिक ने लिखा कि ” यह सीन बिलकुल सच लग रहा है, इससे लगता है कि आपको एक्टिंग नहीं आती।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News