#Journalist Sanjukta Basu said Paresh Rawal Anupam Kher to an artist immersed in hatred got answer when – मैडम, आपका दिमाग सीमित हो चुका है- पत्रकार ने परेश रावल पर लगाया नफरत में डूबने का आरोप तो मिला ये जवाब, लोग भी भड़क उठे : Rashtra News
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने ट्वीट कर कहा कि हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है। इस पर विवाद खड़ा हो गया है। अजय देवगन ने इस पर जवाव देते हुए कहा कि तो फिल्मों को हिंदी में डब क्यों करते हो? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पत्रकार ने परेश रावल को इस विवाद में घसीट लिया तो परेश रावल ने भी जवाब दिया है।
अजय देवगन को जवाब देते हुए किच्चा सुदीप ने लिखा कि “अजय देवगन जी, अगर आप पूरे मामले और दृष्टिकोण को समझे होते तो ऐसे ट्वीट ना करते, इसमें आपकी गलती नहीं है। मुझे ख़ुशी होती, अगर आप मामले को समझकर अपनी प्रतिक्रिया देते।” इस पर पत्रकार संजुक्ता बासु ने जवाब देते हुए परेश रावल और अनुपम खेर को भी घसीट लिया।
संजुक्ता बासु ने ट्विटर पर लिखा कि “अंतिम भाग इसका मुख्य संदेश है। परेश रावल, अनुपम खेर और अब अजय देवगन जैसे अभिनेताओं ने अपनी रचनात्मकता को खोखला कर दिया है और खुद को नफरत से भर लिया है। मैंने हमेशा उनकी कला की प्रशंसा की है लेकिन मनुष्य के रूप में वे बहुत छोटे हैं।”
पत्रकार संजुक्ता बासु को जवाब देते हुए परेश रावल ने लिखा कि “मैम आपके पास विंडशील्ड वाइपर की तरफ सीमित मानशिक रेंज है।” इस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मधु रंजन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘और कुछ लोगों की मानशिक रेंज हाथ से झलने वाले पंखे के बराबर होती है।’
देवर्षि मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गलत नहीं बोला है उन्होंने बाबू भैया। अभिनेता तो कमाल के हो मगर आदमी ठीक नहीं हो।’ मेघना भट्ट नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अजय देवगन, परेश रावल, अनुपम खेर भारतीय फिल्म उद्योग के कुछ रत्न और अद्वितीय अभिनेता हैं, केवल हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा कहने से कोई अच्छा इंसान कैसे नहीं हो सकता है, देश में एक आम भाषा होनी चाहिए और वह भाषा हिंदी है, यही सच है।’
स्वपन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लेकिन अनुपम खेर और आप लोग वास्तविक लोगों से ज्यादा, फिल्मों में हमारे हीरो थे लेकिन आप जो प्रचार करते हैं, उसके कारण आपके प्रशंसक बंट गए। हम शांतिप्रिय लोग एक ही देश के हैं और उसी तरह बने रहना चाहते हैं।’ आयुष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर वह आपसे नफरत करती हैं तो इसका मतलब है कि आप एक महान व्यक्ति हैं।’
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News