#Jaya Bachchan left the screening of Amitabh film Mrityudata midway-अमिताभ की फिल्म ‘मृत्युदाता’ की स्क्रीनिंग बीच में छोड़कर निकल गई थीं जया बच्चन, जानिये क्या थी वजह : Rashtra News
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो सफल अभिनेता हैं, जिन्हें फिल्म शोले, दीवार से लेकर पीकू और पा जैसी हिट फिल्मों के लिए याद किया जाता है। लेकिन 1990 के दशक में उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, जिसका असर उनकी सेहत पर भी पड़ने लगा था। इस दौरान बच्चन ने कई फिल्में फ्लॉप रहीं, जिसके कारण लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि उनका करियर खत्म हो चुका है।
1990 के दशक में उनकी कुछ फिल्मों की पसंद को उनके प्रशंसकों और यहां तक कि उनके परिवार ने भी नहीं पसंद किया था। मेहुल कुमार की 1997 में आई फिल्म मृत्युदाता उनमें से एक थी। लेकिन साल 2000 में टीवी पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और यश चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें से बच्चन ने धमाकेदार वापसी की। मृत्युदता उस समय बिग बी के करियर में एक बड़ा झटका थी।
स्क्रीनिंग के बीच से चली गई थीं जया बच्चन: ये फिल्म उनकी पत्नी जया बच्चन को भी पसंद नहीं आई। यहां तक कि जया बच्चन भी फिल्म की स्क्रीनिंग से बाहर हो गई थीं। 1999 में वीर सांघवी के साथ बातचीत में अमिताभ ने खुलासा किया था कि जया उनके काम की कटु आलोचक थीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान बैठती हैं तो अमिताभ ने कहा, ”मृत्युदाता के बीच से ही वो उठ कर चली गई थीं।”
इसी बातचीत में अमिताभ ने बताया कि उस दौरान उनका प्रोडक्शन हाउस ABCL वित्तीय संकट से गुजर रहा था। अभिनेता ने बताया कि उस समय वो जो भी फिल्में और विज्ञापन कर रहे थे, उन सभी से कंपनी का खरचा चल रहा था। निवेशकों को लगा था कि मैं एक अभिनेता और एक ब्रांड हूं जिसका फायदा उठाकर कंपनी में पैसा वापस लाया जा सकता है। अमिताभ ने बताया कि उन्होंने जो भी विज्ञापन किया, चाहे वो बीपीएल हो, पेप्सी हो या कुछ और। वो सब कंपनी के लिए ही चला गया, उन्हें कोई पैसा नहीं मिला।”
गौरतलब है कि मृत्युदता की असफलता के बाद कई लोगों को उनकी फिल्म की पसंद पर संदेह होने लगा था। लेकिन उनकी प्रतिभा पर कभी सवाल नहीं उठाया गया था। आज भी अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं। एक्टर ने 1970 के दशक में अपने ‘एंग्री यंग मैन’ वाली छवि के साथ स्टारडम को बदल दिया था।
फिलहाल अमिताभ फिल्म रनवे 34 में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अहम भूमिका में हैं। एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म का निर्देशन भी अजय देवगन ने ही किया है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News