#Jaya bachchan bashes out on bjp on hike of pertrol and diesel after election-पता नहीं इन्हें कौन जिताकर लाया, जनता तो नहीं लाई- जया बच्चन ने अखिलेश का नाम लेकर BJP को घेरा तो लोग लेने लगे मजे : Rashtra News
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवें दिन आज पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडर और किरोसिन के दामों में वृद्धि हुई है। पूरे 137 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये / लीटर हो गए हैं डीजल की कीमत 87.47 रुपये / लीटर हो गई है।
इसे लेकर अब विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं।
ये सरकार इसी तरह करती है। अखिलेश यादव ने अपने कैंपेन में बार-बार कहा था कि ये दाम इलेक्शन के बाद बढ़ने वाले हैं। आप लोग सतर्क हो जाइये। इसके बाद जया ने कहा, ”पता नहीं इनको वोट करके कौन जिता कर लाया? जनता तो नहीं लाई होगी।” उनका ये वीडियो एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है, जिसपर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
विजय बहादुर सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ”जनता ही लाई है धाली में छेद करने वाली मैडम।” जतिन ने लिखा, ”तुम रास्ते पर भी खड़े रहो, तुम्हारी एक-दो सीट ही आनी है।” वथमा नाम के यूजर ने लिखा, ”क्या उन्हें “अत्यधिक वृद्धि” का मतलब पता है?”
अभ शेखर ने लिखा, ”देश की सुरक्षा के लिए जवान इतनी ठंड में सीमा पर खड़े हैं। मैं 500 रुपये पेट्रोल भी दूंगा ताकि सरकार उन्हें सुविधाएं प्रदान कर सके।”
विवेक भारद्वाज ने लिखा, ”आपके लिए कौन खड़ा होगा! आपकी ही पार्टी ने आपको तबाह कर दिया।” एक यूजर ने लिखा, ”गरीब लोगों को कांग्रेस की तरह भ्रष्ट सरकार की जरूरत नहीं है।”
राजनीति से मोदी और योगी का क्या मतलब: बता दें कि जया बच्चन हमेशा ही भाजपा सरकार पर तीखे हमले करती नजर आती हैं। चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने एक सभा के दौरान कहा था कि योगी और मोदी अपनी कुटिया में जाएं। राजनीति से उनका क्या मतलब है।
जया ने कहा था कि 15 साल से वो महिलाओं की सुरक्षा में लगी हैं। महिला सुरक्षा को लेकर जो दावे योगी सरकार करती है, वो खोखले हैं। भाजपा की सरकार आने के बाद महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गया है। बीजेपी केवल शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम ही बदल रही है।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News